कर्नाटक के एक कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने के बाद मुस्लिम छात्राओं को क्लास में हिजाब पहनने पर पाबंदी होगी. इसका छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया है. इस मामले का असर पूरे कर्नाटक में देखा जा रहा है. कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ यह विवाद अब पूरे देश में फैलता दिख रहा है. यूपी के अलीगढ़ से लेकर महाराष्ट्र के मालेगांव तक मुस्लिम महिलाएं हिजाब के समर्थन में उतर आई हैं. इन महिलाओं ने बुरका पहनकर प्रदर्शन भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिजाब हमारा अधिकार है, हम इसे नहीं उतारेंगे. हिजाब के नाम पर, 'दंगा ब्रिगेड' काम पर? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- कर्नाटक में कानून-व्यवस्था बिल्कुल फेल नहीं हुआ है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- कुछ लोग बहुसंख्यक समाज के खिलाफ साजिश रच रहे हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- पूरे देश में कानून व्यवस्था कायम है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- किस तरह से सीएए मामले में पीएफआई एसडीपीआई की साजिश रची गई : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- सरकार के पास प्रमाण न हो तो कार्रवाई नहीं की जा सकती : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- आपराधिक प्रमाण मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
- पुलिस प्रतिक्षा नहीं कार्रवाई करती है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, UP
- हमें सिमी और इंडियन मुजाहिद्दीन को बैन कराया : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, UP
- दिल्ली दंगों के चार्जशीट पुलिस के पास है : डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, UP
- यह आज से नहीं कई सौ साल से चल रहा है : तारिक फतेह, पत्रकार-लेखक, कनाडा
- 1000 साल खिलजियों और मुगलों ने हम पर हमले किए : तारिक फतेह, पत्रकार-लेखक, कनाडा
- इन लोगों ने हमारी बहन बेटियों का अपमान किया : तारिक फतेह, पत्रकार-लेखक, कनाडा
- इसके पीछे एक पूरी बड़ी लॉबी है : फराह फैज, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट
- इसके बड़े लेवल पर फंडिंग की जा रही है : फराह फैज, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट
- कुछ लोग इनाम के नाम पर प्रवोक करने की कोशिश कर रहे हैं : फराह फैज, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट
- जब दूसरे देशों में कुरान आदि पर कोई बयान होता है तो भारत के मुसलमान क्यों परेशान हो जाते हैं : फराह फैज, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट
- यह गलत धारना है कि पीएफआई इसमे शामिल है : यासमीन फारूकी, AIMPLB की सदस्य
- मुलसमान डरा हुआ, हर चीज का खात्मा किया जा रहा है : यासमीन फारूकी, AIMPLB की सदस्य
- वो बच्चियां एक साल पहले से हिजाब पहन रहीं थीं : यासमीन फारूकी, AIMPLB की सदस्य
- कर्नाटक में पढ़ी लिखीं बच्चियां हैं, उनसे हिजाब पहनने की जबरदस्ती नहीं हुई : यासमीन फारूकी, AIMPLB की सदस्य
- सरकार का काम लोगों के ध्यान को मुख्य मुद्दों से हटाना है : यासमीन फारूकी, AIMPLB की सदस्य
- गलत इल्जाम लगाया जार रहा है एसडीपीआई पर : यासमीन फारूकी, AIMPLB की सदस्य
- हमारा दामन पाक साफ है : यासमीन फारूकी, AIMPLB की सदस्य
- साइन बाग में क्यों बैठा गया : यासमीन फारूकी, AIMPLB की सदस्य
- उमर खालिद गिरफ्तार है तो यह साबित हो गया है कि वह मुजरिम है : यासमीन फारूकी, AIMPLB की सदस्य
- मैं मुस्कान की तारीफ करता हूं : आदिल नजीर खान, राजनीतिक विश्लेषक
- मुस्ल्मि बहनें बहुत पढ़ लिख गई हैं : अनिला सिंह, BJP प्रवक्ता
- पढ़ी लिखी मुस्ल्मि बहनें तीन तलाक के खलाफ खड़ी हुईं : अनिला सिंह, BJP प्रवक्ता
- हिजाब पर जिहाद चल रहा है : अनिला सिंह, BJP प्रवक्ता
- संविधान कुछ भी पहनने की आजादी है लेकिन स्कूल के आदेश मानने होंगे : अनिला सिंह, BJP प्रवक्ता
- स्कूल में स्कूल की ड्रेस पहननी होगी: अनिला सिंह, BJP प्रवक्ता
- : डॉ. जीनत शोकत अली, महिला एक्टिविस्ट
Source : News Nation Bureau