New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/06/dkb-twitter-49.jpg)
देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में हुई सुरक्षा के चूक पर गृह मंत्रालय ने डीजीपी पंजाब और चीफ सेक्रेटरी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही भी की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय सुरक्षा में चूक को लेकर रिपोर्ट आने पर कार्यवाही का मन बना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए जिसमें पंजाब सरकार के अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए कि उनके क्या सुरक्षा इंतजाम थे. PM की सुरक्षा में चूक की जवाबदेही कैसे तय हो? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
Advertisment
- सीएम चन्नी के पास प्रधानमंत्री के काफिले रुकने की जानकारी जरूर रही होगी : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- क्या सीएम चन्नी ने प्रधानमंत्री से बात की? : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- रूट क्लीयरेंस स्टेट पुलिस की होती है : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
- प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हमने पिछले 20-25 साल में नहीं देखी है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी की होती है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- एसपीजी का आदेश मानने के लिए स्टेट पुलिस बाध्य है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- राज्य सरकार को सहयोग करना चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- अगर साजिश है तो कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
- पीएम मोदी की सुरक्षा की 70 प्रतिशत जिम्मेदारी राज्य की होती है और 30 प्रतिशत केंद्र की होती है : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
- देश की व्यवस्था और देश के प्रधानमंत्री को चुनौती दी गई है : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
- राज्य पुलिस ने एसपीजी को रूट क्लीयरेंस की जानकारी दी, इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला निकला : नवीन कुमार, प्रवक्ता, BJP
- प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की साजिश कांग्रेस ने रची थी : नवीन कुमार, प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस ने पूरी साजिश रची : नवीन कुमार, प्रवक्ता, BJP
- राज्य के सीएम और डीजीपी ने फोन क्यों नहीं उठाए? : नवीन कुमार, प्रवक्ता, BJP
- क्या मजबूरी थी कि प्रधानमंत्री ने पहले उस कार्यक्रम को कैंसिल नहीं की : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- प्रधानमंत्री को इस रूट्स से जाने की क्लीयरेंस किसने दी : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- जब रूट क्लीयरेंस नहीं थी तो एसपीजी के पास वापस जाने का विकल्प था : डॉ. अजॉय कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
Source : News Nation Bureau
home ministry
modi convoy stopped
desh-ki-bahas
pm modi convoy stopped in punjab
Narendra Modi
peenaz-tyagi