UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. मौलाना तौकीर रजा को कांग्रेस को समर्थन दिए हुए अभी 24 घंटे नहीं बीते थे कि अब उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है. चुनाव के समय एक बार फिर से बाटला हाउस एनकाउंटर का जिन्न बाहर आ गया है. तौकीर रजा ने बाटला हाउस एनकाउंटर पर बोलते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और जो आतंकवादी इस एनकाउंटर में मारे गए थे उन्हें शहीद बता दिया. तौकीर रजा ने 'बाटला' पर बोलकर कैसे कांग्रेस को फंसाया? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- बाटला हाउस एनकाउंटर में इंडियन मुजाहिद्दीन के लोग मारे गए थे : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- शहीदों का सम्मान करें : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- आप अपनी कम्यूनिटी को बदनाम कर रहे हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- तौकीर रजा कांग्रेस में नहीं हैं, उनका अपना पर्सनल बयान है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- कांग्रेस के एक भी नेता ने तौकीर रजा के बयान की निंदा नहीं की है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
- तौकीर रजा के बयान से कांग्रेस सहमत : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
- हम हेमंत करकरे की शहादत का नमन करते हैं : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
- तौकीर रजा का बयान आपत्तिजनक है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
- तौकीर रजा का देश के खिलाफ बोलना काफी निंदनीय है : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
- ये लोग जिन्ना प्रेमी हैं : राकेश त्रिपाठी, प्रवक्ता, BJP
- बाटला हाउस के लिए बड़े-बड़े नेता आंसू बहाते हैं : प्रीति पांडे, राजनीतिक विश्लेषक
- तौकीर रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए : प्रीति पांडे, राजनीतिक विश्लेषक
- आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है : प्रीति पांडे, राजनीतिक विश्लेषक
- तौकीर रजा कांग्रेस में शामिल नहीं हैं, बाहर से कोई भी कांग्रेस को सपोर्ट कर सकता है : सलमान निजामी, नेता, कांग्रेस
- बाटला हाउस एनकाउंटर में जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है उसे कांग्रेस ने स्वीकार किया है : सलमान निजामी, नेता, कांग्रेस
- उत्तर प्रदेश में बीजेपी हार रही है, इसलिए कांग्रेस पर हमला किया जा रहा है : सलमान निजामी, नेता, कांग्रेस
- अगर किसी ने शहीद का अपमान किया है तो उसे जेल भेजिये : सलमान निजामी, नेता, कांग्रेस
- मुसलमानों को हमेशा बलि का बकरा बनाया गया : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
- 95 प्रतिशत मुसलमानों को फेक एनकाउंटर में मारा गया है : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
- मुसलमानों को सिर्फ आतंकवादी की उपाधि मिली है : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
- इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने भारत के लिए अपनी जान दी थी : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
- हेमंत करकरे के साथ सबसे ज्यादा मुसलमान खड़ा होता है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक
- दिग्विजय सिंह ने कहा था कि बाटला हाउस एनकाउंटर एकदम फर्जी है : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- तौकीर रजा का बयान बर्दाश्त के लायक नहीं : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- तौकीर रजा के साथ प्रियंका गांधी फोटो खींचा रही हैं : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- तौकीर के बयान पर प्रियंका गांधी चुप क्यों? : शाजिया इल्मी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- तौकीर रजा के खिलाफ तुरंत मुकदमा होना चाहिए और उन्हें जेल में भेजना चाहिए : संजय शिलंकुर, गोरखपुर, दर्शक
- शहीदों का अपमान देश नहीं सहेगा : संजय शिलंकुर, गोरखपुर, दर्शक
Source : News Nation Bureau