logo-image

Desh Ki Bahas : कोरोना काल में कैसे हो चुनाव?

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है. दूसरी लहर के दौरान बंगाल विधानसभा चुनाव और यूपी में पंचायत चुनाव में जो कुछ हुआ उसका हश्र देश के सामने है.

Updated on: 27 Dec 2021, 09:22 PM

नई दिल्ली:

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है. दूसरी लहर के दौरान बंगाल विधानसभा चुनाव और यूपी में पंचायत चुनाव में जो कुछ हुआ उसका हश्र देश के सामने है और अब ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले के बीच सवाल पांच राज्यों के चुनाव की सरगर्मी और रैलियों को लेकर उठने लगे हैं. क्या ये माहौल लाखों हजारों की भीड़ जुटाकर रैली करने की है और कैसे हो पाएंगे चुनाव... सवाल ये भी क्या देश तीसरी लहर को थामने के लिए तैयार है. कोरोना काल में कैसे हो चुनाव? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • इस देश में राजनीतिक दलों, सरकारों का गैरजिम्मेदराना रवैया है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • राजनीतिक रैलियों में कोरोना के नियमों का पालन नहीं होता है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • कोरोना काल में राजनेताओं का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना  : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सत्ता के साथ विपक्ष की जिम्मेदारी भी है कि कोरोना प्रॉटोकॉल का पालन हो : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • रैलियों में कोरोना प्रॉटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • बड़ी-बड़ी रैलियां करने वाले कितने आयोजकों पर मुकदमा दर्ज हुआ : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • देश में रूल इन लॉ है, यानी कानून के सामने सब बराबर है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • रैलियों में कहां लोग मास्क लगा रहे हैं या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जान है तो जहान है : साइना एनसी , राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • राजनीतिक दलों को स्वीकार करना चाहिए : साइना एनसी , राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • इलेक्शन को टालना चाहिए या नहीं, ये फैसला चुनाव आयोग लेगा : साइना एनसी , राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • चुनाव टालने को लेकर कई अहम मुद्दे देखने पड़ते हैं : साइना एनसी , राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सेफ्टी पैरामीटर को बरकरार रखना होगा : साइना एनसी , राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • नैतिक जिम्मेदारी सबकी बनती है : साइना एनसी , राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • प्रधानमंत्री ने हमेशा कहा है कि उनके लिए देश सबसे पहले है : साइना एनसी , राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सिर्फ सरकार पर निर्भर रहना सही नहीं है : साइना एनसी , राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सतर्क रहने की सभी की जिम्मेदारी : साइना एनसी , राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सभी को गाइडलाइन का पालन करना चाहिए : साइना एनसी , राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अवैज्ञानिक तरीके से तीसरी लहर में कार्य नहीं होना चाहिए : गुरदीप सिंह सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • चुनाव टालने पर पहले चुनाव आयोग को पहल करना चाहिए : गुरदीप सिंह सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • चुनाव आयोग के फैसले पर विरोध जताते हैं, लेकिन उनपर सवाल नहीं उठाते हैं : गुरदीप सिंह सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • चुनाव टालने पर राजनीतिक पार्टियां फैसला नहीं ले सकती हैं : गुरदीप सिंह सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • चुनाव टालने पर पार्टियां पहल नहीं कर सकती हैं : गुरदीप सिंह सप्पल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • रात में कर्फ्यू और दिन में रैलियां : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP 
  • दो-दो बार देश ने कोरोना का कहर झेला है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP 
  • हेल्थ इंडेक्स में यूपी का स्थान सबसे नीचे है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP 
  • सरकार ने हेल्थ सेक्टर में काम नहीं किया : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP 
  • पूरी दुनिया में बूस्टर डोज की तैयारी कर रही है, लेकिन हमारे देश में अभी भी कप्लीट वैक्सीनेशन नहीं हुआ है : डॉ. अजीज खान, प्रवक्ता, SP 
  • कोरोना से खतरा बहुत है : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • गुजरात में ओमिक्रॉन से संक्रमित 35 लोग ऐसे हैं, जिनका अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं है : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • अगर चुनाव आयोग इलेक्शन नहीं कराएगा तो देश में संवैधानिक संकट हो जाएगा : मोहम्मद अमीन, पूर्व निदेशक, चुनाव आयोग
  • चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने हेल्थ सेक्रेटरी से ओमिक्रॉन पर रिपोर्ट मांगी है : मोहम्मद अमीन, पूर्व निदेशक, चुनाव आयोग
  • जिस वक्त इलेक्शन कमीशन चुनाव का ऐलान करता है उस समय से आचार संहिता लगता है, उससे पहले इलेक्शन कुछ नहीं करता है : मोहम्मद अमीन, पूर्व निदेशक, चुनाव आयोग
  • EC ने 5 राज्यों की रिपोर्ट मांगी : मोहम्मद अमीन, पूर्व निदेशक, चुनाव आयोग
  • स्वास्थ्य सचिव ने EC को रिपोर्ट सौंपी : मोहम्मद अमीन, पूर्व निदेशक, चुनाव आयोग
  • सरकार में रहते हुए किसी भी चीज की जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ा जा रहा है : जयराम विप्लव, प्रवक्ता, BJP 
  • कोरोना काल में कड़ाई से फैसला लिया गया है : जयराम विप्लव, प्रवक्ता, BJP 
  • कोई ये सोच सकता था कि देश में लॉकडाउन लगेगा, लेकिन सख्ती बरती गई : जयराम विप्लव, प्रवक्ता, BJP 
  • सरकार अपनी जिम्मेदारी पूरा कर रही है : जयराम विप्लव, प्रवक्ता, BJP 
  • चुनाव होगा या नहीं, इसकी संवैधानिक जानकारी सबके पास है : जयराम विप्लव, प्रवक्ता, BJP 
  • आज के समय में हर व्यक्ति की अपनी नैतिक जिम्मेदारी होती है, उसी के हिसाब से काम करें : अरविंद कुमार त्रिपाठी, वाराणसी
  • कोरोना को लेकर लोगों में आधी-अधूरी जानकारी है : रविंद्र कुमार, जोधपुर