/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/22/deepak-dkb-82.jpg)
दीपक चौरसिया( Photo Credit : न्यूज नेशन)
राष्ट्रीय राजधानी के बीचोंबीच स्थित तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन शुरू करने के लिए गुरुवार को बहुस्तरीय सुरक्षा के बीच 200 किसानों का एक समूह जंतर-मंतर पहुंचा. बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जंतर-मंतर प्रदर्शन की अनुमति इस शर्त पर दी कि 9 अगस्त तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक अधिकतम 200 प्रदर्शनकारियों को अनुमति दी जाएगी. किसान संसद के पहले दिन, प्रदर्शनकारीकिसानों ने मंडी अधिनियम, तीन कृषि कानूनों को वापस लेने पर चर्चा की, इसके अलावा संसद के चल रहे मानसून सत्र के दौरान सांसदों को किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की. आज देश की बहस कार्यक्रम में हम वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ 'दिल्ली के जंतर मंतर पर क्यों पहुंचा अन्नदाता?' मुद्दे पर आए मेहमानों और दर्शकों के साथ चर्चा करेंगे.
Source : News Nation Bureau