Desh Ki Bahas:तालिबान-पाकिस्तान का डबल टेरर तंत्र भारत कैसे तोड़ेगा? दीपक चौरसिया के साथ

अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों के कहर के बाद वहां का माहौल बद से बदतर हो गया है. महिलाओं को अपनी आबरू बचाना भी मुश्किल हो गया है, तालिबानी आतंकियों के भय से राष्ट्रपति अब्दुल गनी भी देश छोड़कर भाग गए हैं. ऐसे में सत्ता का हस्तांतरण तालिबान समर्थकों के हाथों में चला गया है. आज देश की बहस में हम 'तालिबान-पाकिस्तान का डबल टेरर तंत्र भारत कैसे तोड़ेगा?' मुद्दे पर

अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों के कहर के बाद वहां का माहौल बद से बदतर हो गया है. महिलाओं को अपनी आबरू बचाना भी मुश्किल हो गया है, तालिबानी आतंकियों के भय से राष्ट्रपति अब्दुल गनी भी देश छोड़कर भाग गए हैं. ऐसे में सत्ता का हस्तांतरण तालिबान समर्थकों के हाथों में चला गया है. आज देश की बहस में हम 'तालिबान-पाकिस्तान का डबल टेरर तंत्र भारत कैसे तोड़ेगा?' मुद्दे पर

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
desh ki bahas 16 08

दीपक चौरसिया( Photo Credit : न्यूज नेशन )

अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों के कहर के बाद वहां का माहौल बद से बदतर हो गया है. महिलाओं को अपनी आबरू बचाना भी मुश्किल हो गया है, तालिबानी आतंकियों के भय से राष्ट्रपति अब्दुल गनी भी देश छोड़कर भाग गए हैं. ऐसे में सत्ता का हस्तांतरण तालिबान समर्थकों के हाथों में चला गया है. आज देश की बहस में हम 'तालिबान-पाकिस्तान का डबल टेरर तंत्र भारत कैसे तोड़ेगा?' मुद्दे पर न्यूज नेशन पर आए मेहमानों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया मेहमानों से इस मुद्दे पर सवाल जवाब कर रहे हैं.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

INDIA desh-ki-bahas deepak-chaurasia pakistan taliban Taliban Terror Organization
      
Advertisment