logo-image

देश की बहस में आज का मुद्दा 'करगिल की करारी शिकस्त क्या याद है पाकिस्तान को?'

आज देश विजय दिवस (Vijayu Diwas) मना रहा है आज के दिन भारतीय जवानों (Indian Army) ने कारगिल की चोटी पर तिरंगा लहराकर पाकिस्तानी आतंकियों को बाहर खदेड़ दिया था. इस ऑपरेशन में हमारे कई जवान शहीद हुए थे.

Updated on: 26 Jul 2021, 08:27 PM

नई दिल्ली :

आज देश विजय दिवस (Vijayu Diwas) मना रहा है आज के दिन भारतीय जवानों (Indian Army) ने कारगिल की चोटी पर तिरंगा लहराकर पाकिस्तानी आतंकियों को बाहर खदेड़ दिया था. इस ऑपरेशन में हमारे कई जवान शहीद हुए थे. आज हम 'देश की बहस'  में 'करगिल की करारी शिकस्त क्या याद है पाकिस्तान को?' के मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया और टीवी पर आए मेहमानों के साथ डिबेट की.  पाकिस्तानी घुसपैठियों को करगिल की ऊंची पहाड़ियों से निकाल कर भारतीय जवानों ने अपनी सरजमीं पर वापस कब्जा किया. आज हम इस विजय दिवस की 22वीं सालगिरह मना रहे हैं.  इस दौरान टीवी पर आए मेहमानों ने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं.

  • आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं हमारी अमन की ख्वाहिश में आप आग फेंकने का काम करते हैं: डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, पीएमएलएन
  • कारगिल में आपके फौजी भागे, आपके ऑफीसर्स मैदान से भागेः डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, पीएमएलएन
  • मुसलमान हमेशा मुहब्बत का पैगाम लेकर आते हैं : डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, पीएमएलएन
  • पूरे विश्व में कारगिल की लड़ाई की शौर्य गाथा गाया जाता हैः रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ
  • आपके जवान नापाक इरादों से चोरी चुपके आए थेः रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ
  • हमने मारा था उन नापाक लोगों को मैदान छोड़कर भागे थे तुम्हारे जावनः रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ
  • आप नेता होंगे अपने घर के यहां टीवी पर झूठ बोल रहे हैं: रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा, रक्षा विशेषज्ञ
  • ये जो कारगिल का युद्ध था वो एक बहुत ही स्पेशल कैटेगिरी थाः रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तानियों की सोच थी को वो भी ताकत बन गए हैं: रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ
  • इसलिए वो भी युद्ध को लेकर मनमानी कर सकते हैं इसलिए वो कारगिल में घुस आएःरिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ
  • परवेज मुशर्रफ साहब अपने कैल्कुलेशन में इंडियन ऑर्मी को भूल गएः रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ
  • जिसके बाद भारतीय सेना ने करारा पलटवार कियाः रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ
  • हमारे जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों के बनाए गए बंकरों को नष्ट कियाःरिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ 
  • हमारे जवानों ने अपने रण कौशल के दम पर पाकिस्तानी सेना को पीछे भागने पर मजबूर कियाः रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ
  • सर इनको आज क्षमा कर दें आज जैसे कश्मीर में इनकी पिटाई हुई है वो दर्द आज भी है इनकी आवाज मेंः तारेक फतेह,  कनाडाई लेखक
  • इनकी जो औकात है वो पाकिस्तानी फौज ने ही बता दी है इनकोः तारेक फतेह,  कनाडाई लेखक
  • इनसे वॉर फेयर ना डिस्कस करें ये तो गली के लफंगे होते हैं : तारेक फतेह,  कनाडाई लेखक
  • इनको ये नहीं पता है कि अब तक हिन्दुस्तान उस ब्वायलिंग प्वाइंट पर नहीं आया है कि ये वो लाहौर पहुंचेः तारेक फतेह,  कनाडाई लेखक
  • इनको सिर्फ इनके स्कूलों में यही पढ़ाया जाता है कि हिन्दुओं से घृणा करें : तारेक फतेह,  कनाडाई लेखक
  • सिंध में नारे लग रहे हैं कि पाकिस्तान मुर्दाबाद ये क्या बोलेंगेः तारेक फतेह,  कनाडाई लेखक
  • मुझे हिन्दुस्तान की फौज से गिला है इस बात का कि अभी तक इनको बैन क्यों नहीं कियाः तारेक फतेह,  कनाडाई लेखक
  • ये दुनिया की सबसे वाहिद कौम हैं, आपको ऐसे लफंगे कहीं नहीं मिलेंगेः तारेक फतेह,  कनाडाई लेखक