Desh Ki Bahas : अयोध्या में योगी का झंडा, चुनाव में 'हिंदुत्व' का एजेंडा? 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई कि बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर मुहर लग गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb twitter plate

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई कि बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर मुहर लग गई है. BJP शुक्रवार या शनिवार को यूपी में उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर सकती है. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) सिराथू सीट से और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) लखनऊ विधानसभा के किसी भी सीट से लड़ सकते हैं. पहले फेज की लिस्ट में ये तीनों नाम सबसे ऊपर होंगे. अयोध्या में योगी का झंडा, चुनाव में 'हिंदुत्व' का एजेंडा? न्यूज नेशन पर देखिये #DeshKiBahas... यहा पढ़ें मुख्य अंश.

Advertisment
  • अगर सीएम योगी चुनाव लड़ेंगे तो अखिलेश यादव पर दबाव बनेगा : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में काम हुए हैं : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने से बीजेपी को जरूर लाभ होगा : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • बड़ा सवाल यह है कि वर्तमान की ध्रुवीकरण से किसे फायदा होगा : राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार
  • विकास और हिंदुत्व एक दूसरे के पूरक हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हिंदुत्व के बिना हिंदुस्तान की अवधारणा स्पष्ट नहीं होगी : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सीएम योगी अयोध्या का तीन दर्जन से ज्यादा बार जा चुके हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • यूपी में बीजेपी 300 का आकड़ा पार कर रही है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 24 पैरामीटर से 14 पैरामीटर में उत्तर प्रदेश में क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बीजेपी जनता के हित में काम करती है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बीजेपी की योजनाओं से जनता को लाभ : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बीजेपी गठबंधन धर्म का निर्वाह करती है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • चुनाव में लाभ और क्षति दोनों होते हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सीएम योगी का टिकट कंफर्म है या उनका टिकट कट रहा है : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
  • अखिलेश यादव चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
  • अखिलेश यादव अभी सांसद और चुने हुए प्रतिनिधि हैं : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
  • हाथरस में बेटी को जलाया गया और लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचला गया, ये लोग 80 में थे या 20 में : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
  • सपा ने यूपी में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
  • योगी सरकार ने कुछ काम नहीं किया है, नीति आयोग की रिपोर्ट देख लीजिए : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • पूर्वांचल में बीजेपी हार रही है, इसलिए सीएम योगी अयोध्या से चुनाव लड़ रहे हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • यूपी चुनाव में बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • उन्नाव की बेटी की मां को प्रियंका गांधी ने टिकट दिया : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक
  • रेप मामले में राजस्थान नंबर वन है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हाथरस तो प्रियंका गांधी चली जाती हैं, लेकिन राजस्थान क्यों नहीं जाती हैं : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • योगी आदित्यनाथ कहां से चुनाव लड़ेंगे, ये पार्टी तय करेगी : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • बीजेपी ने फ्री राशन में हिंदू-मुस्लिम नहीं देखा : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अगर अयोध्या से योगी चुनाव लड़ रहे हैं तो विपक्ष को क्यों परेशानी हो रही है : प्रकाश चंद्रा, गुरुग्राम, दर्शक
  • सीएम योगी जन-जन के प्रिय हैं : प्रकाश चंद्रा, गुरुग्राम, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas tv-debate-show-desh-ki-bahas UP deputy CMs contest elections peenaz-tyagi CM Yogi contest elections from Ayodhya
      
Advertisment