पुलिस के साथ बुरे बर्ताव के आरोप में गुरमीत राम रहीम का बॉडीगार्ड गिरफ़्तार

गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद बॉडीगार्ड से पुलिस की इस बात को लेकर बहस हुई थी कि वो किस गाड़ी में जाएंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पुलिस के साथ बुरे बर्ताव के आरोप में गुरमीत राम रहीम का बॉडीगार्ड गिरफ़्तार

गुरमीत राम रहीम के बॉडीगार्ड को पुलिस के साथ बुरे बर्ताव करने की वजह से गिरफ़्तार किया गया है। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु ने रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद बॉडीगार्ड से पुलिस की इस बात को लेकर बहस हुई थी कि वो किस गाड़ी में जाएंगे।

Advertisment

हालांकि बाद में पुलिस ने साफ़ कर दिया कि गुरमीत अपने बॉ़डीगार्ड के साथ उनकी गाड़ी में नहीं बल्कि सरकारी गाड़ी में जाएंगे।

रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में डीजीपी बीएस संधु ने कहा, 'बॉडीगार्ड को बुरे बर्ताव करने की वजह से गिरफ़्तार किया गया है। हमारी उसके साथ बहस हुई थी लेकिन बाद में हम गुरमीत को पुलिस की कार में ले गए।'

इससे पहले बीएस संधु ने उस घटना का ज़िक्र करते हुए बताया, 'गुरमीत राम रहीम के बॉडीगार्ड उसे अपनी कार में ले जाना चाहते थे, लेकिन चुकि वो दोषी करार दिए गए थे। इसलिए हमने उनसे कहा कि वो पुलिस की गाड़ी में जाएंगे।'

बता दें कि शुक्रवार को दो साध्वियों के साथ बालात्कार करने के मामले में डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की विशेष (सीबीआई) अदालत ने दोषी करार दिया था।

सोमवार को रोहतक की सोनरिया जेल में ही गुरमीत राम रहीम के ख़िलाफ़ सज़ा का एलान किया जाएगा। शुक्रवार को हरियाणा पुलिस गुरमीत राम रहीम को हेलिकॉप्टर से उस जेल में लेकर आई थी।

Ram Rahim dera sachcha sauda bodyguard Gurmeet Ram Rahim
      
Advertisment