रोहतक जेल डीजी ने उन सभी ख़बरों को ख़ारिज़ कर दिया है जिसमें ये कहा जा रहा था कि बालात्कार मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह को सुनरिया के गेस्ट हाउस में रखा गया है।
डीजी ने शनिवार सुबह एक बयान में साफ कर दिया है कि गुरमीत राम रहीम को सुनरिया जेल में रखा गया है और उनके साथ एक सामान्य क़ैदी जैसा व्यवहार किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले मीडिया में ऐसी ख़बर चल रही थी कि राम रहीम को सुनरिया गेस्ट हाउस में ख़ास इंतजाम के साथ रखा गया है। पीने के लिए मिनरल वॉटर औऱ एक सहायक भी उपलब्ध कराया गया है।
यहीं नहीं उन्हे जेल के कपड़े पहने से भी छूट दी गई है। साथ में उनकी देखभाल के लिए एक सहायक भी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : राम रहीम दोषी: 550 लोगों से की गई पूछताछ, हथियार बरामद-डीजीपी
जेल डीजी केपी सिंह ने इस ख़बर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कुछ चैनल और अख़बार राम रहीम को स्पेशल सुविधा दिए जाने की बात कर रहे हैं। मैं साफ कर दूं कि वो सुनरिया जेल में हैं न कि गेस्ट हाउस में।'
आगे उन्होंने कहा, 'उनके लिए जेल में कोई ख़ास व्यवस्था नहीं की गई है। उनकी देखभाल के लिए न कोई सहायक दिया गया है और न ही उनके कक्ष में एसी की व्यवस्था की गई है।'
शुक्रवार को सीबीआई अदालत के विशेष न्यायाधीश जगदीप सिंह ने विवादास्पद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 2002 में अपनी दो शिष्याओं के साथ दुष्कर्म के आरोपों का दोषी करार दिया था। राम रहीम को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें :जेल में राम रहीम के लिए स्पेशल सेल, मिनरल वाटर और सहायक का इंतजाम
Source : News Nation Bureau