logo-image

गुरमीत राम रहीम के समर्थकों की हिंसा से रेल सेवा प्रभावित, 341 ट्रेन हुई रद्द

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया। इस बात से हरियाणा-पंजाब के कई शहरों में हिंसा भड़क उठी।

Updated on: 26 Aug 2017, 11:16 AM

नई दिल्ली:

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया। इस बात से हरियाणा-पंजाब के कई शहरों में हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है।

बता दें कि शुक्रवार को हुए अपद्रव में अबतक 31 लोगों की मरने की खबर आ चुकी है। ऐसे में रेलवे ने अन्य आशंकाओं के चलते यह कदम उठाया है। इसमें 6 ट्रेनों को कैंसल किया गया है वहीं कुछ ट्रेनों का शेड्यूल बदला गया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को ही 341 ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं कुल 661 ट्रेनें के समय और रूट में बदलाव किया गया है।

और पढ़ें: 550 लोगों से की गई पूछताछ, हथियार बरामद-डीजीपी

यहां देखिए लिस्ट-

1. मुंबई सेंट्रल - फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस

2. बांद्रा टर्मिनस - अमृतसर पश्चिम एक्स्प्रेस

3. बांद्रा टर्मिनस - जम्मू तावी विवेक एक्सप्रेस

4. अहमदाबाद - श्री मा वैष्णोदेवी कटरा एक्स्प्रेस

5. अहमदाबाद - जम्मू तावी एक्स्प्रेस

6. इंदोर जम्मू तावी मालवा एक्स्प्रेस

और पढ़ें: डेरा दंगाइयों की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 31, पंचकूला में हालात हो रहे हैं सामान्य

यहां बदला ट्रेन का शेड्यूल

मुंबई सेंट्रल - अमृतसर गोल्डन एक्सप्रेस आज 25 अगस्त को सिर्फ कोटा रेल्वे स्टेशन तक जायेगी। यह ट्रेन कोटा से अमृतसर तक कैंसल रहेगी। वहीं 26 तारीख को शुरू होने वाली यह ट्रेन मथुरा तक जाएगी।