हिंसक हुए राम रहीम के समर्थक, भारत-पाकिस्तान बस सेवा पर लगी रोक

आगजनी की घटनाओं के कारण दिल्ली-लाहौर बस सेवा पर फिलहाल अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है।

आगजनी की घटनाओं के कारण दिल्ली-लाहौर बस सेवा पर फिलहाल अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
हिंसक हुए राम रहीम के समर्थक, भारत-पाकिस्तान बस सेवा पर लगी रोक

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने गाड़ियों में लगाई आग

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थकों ने जमकर गुंडागर्दी की और हिंसा फैलाया। इस दौरान उपद्रवी समर्थकों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

Advertisment

आगजनी की घटनाओं के कारण दिल्ली-लाहौर बस सेवा पर फिलहाल अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है। क्योंकि अमृतसर से अंबाला होते हुए हरियाणा से गुजरने वाले हाइवे को पार कर अंतरराष्ट्रीय बस सेवा दिल्ली पहुंचती है।

डीटीसी ने किसी भी अप्रिय घटना को देखते हुए अंतर-राज्यीय बस सेवा पर भी फिलहाल कुछ समय के लिए रोक लगा दी है।

उपद्रवियों के हिंसा को देखते हुए दिल्ली के आनंद विहार, नंद नगरी, गोकुलपुरी, शहादरा, ख्याला, मायापुरी इलाकों में हिंसा की है। नंद नगरी और गोकुलपुरी में दो बसों में आग लगा दी गई है।

इसे भी पढ़ेंः डेरा समर्थकों की भारी हिंसा और आगजनी, 30 की मौत, पीएम मोदी की शांति की अपील

दिल्ली के मंडावली और ख्याला में डीटीसी बसें फूंक दी गई हैं। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

पंजाब के मनसा, बठिंडा, पटियाला, फजिल्का व फिरोजपुर शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं हरियाणा के कई इलाकों में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Haryana punjab cbi Ram Rahim panchkula rape
      
Advertisment