डेरा सच्चा सौदा हिंसा के 2 दिन बाद हरियाणा-पंजाब में रेल सेवा बहाल

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि हरियाणा एवं पंजाब में हिंसा के बाद प्रभावित रेलगाड़ियों को फिर से बहाल करने का निर्णय लिया गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
डेरा सच्चा सौदा हिंसा के 2 दिन बाद हरियाणा-पंजाब में रेल सेवा बहाल

हरियाणा एवं पंजाब में रेल सेवा बहाल

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि हरियाणा एवं पंजाब में हिंसा के बाद प्रभावित रेलगाड़ियों को फिर से बहाल करने का निर्णय लिया गया है।

Advertisment

नीरज शर्मा ने कहा,' पंजाब एवं हरियाणा राज्य के सुरक्षा अधिकारियों से प्राप्त क्लीयरेंस के बाद दिल्ली-जम्मू, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली- चंडीगढ़, मुरादाबाद-सहारनपुर-अंबाला सेक्शन पर रेलगाड़ियों को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जा रहा है।'

यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम के समर्थकों की हिंसा से रेल सेवा प्रभावित, 341 ट्रेन हुई रद्द

हालांकि 25 रेलगाड़ियां अभी भी ऐसी है जिन्हें अभी रेक उपलब्धता को ध्यान में रखकर अस्थाई तौर पर रद्द ही रखा गया है। दिल्ली-रोहतक-भटिंडा सेक्शन पर राज्य सरकार से सिक्योरिटी क्लीयरेंस अभी लंबित है।

रेलगाड़ियों की मूविंग स्थिति को NTES सिस्टम पर मॉनीटर किया जा रहा है।

नीरज शर्मा ने कहा, 'रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वह रेलगाड़ियों की मूविंग स्थिति संबंधी सूचना के लिए रेलवे की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर या फोन से 131 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

और पढ़ें: डेरा दंगाइयों की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 31, पंचकूला में हालात हो रहे हैं सामान्य

Source : News Nation Bureau

Dera Sacha Sauda Gurmeet Ram Rahim northern railway
      
Advertisment