स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) ने रविवार को डेरा सच्चा सौदा के करीबी प्रदीप गोयल इंसा को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया। गोयल डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह और हनीप्रीत का करीबी भी है। सूत्रों के अनुसार गोयल ने हनीप्रीत के नेपाल भाग जाने का खुलासा किया है।
प्रदीप गोयल इंसा पर 25 अगस्त को गुरमीत सिंह पर आरोप तय होने के बाद पंचकूला में हिंसा फैलाने का आरोप हैं। जानकारी के अनुसार गोयल ने राम रहीम की सजा पर फैसले के दिन हिंसा फैलाने के लिए व्यक्ति को 25 हजार रुपये का लालच दिया था।
डेरा प्रमुख को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दो साध्वियों संग बलात्कार करने के आरोप में 20 साल की सजा सुनाई गई। पंचकूला पुलिस ने डेरा प्रमख की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत इंसा के अलावा डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: 'साजिश के बावजूद सरदार सरोवर बांध बनाया, विश्व बैंक ने नहीं दिया साथ'
Source : News Nation Bureau