पंचकूला हिंसा के आरोपी डेरा समर्थक ने जेल में की खुदकुशी, मामले की होगी जांच

बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद पंचकूला में हिंसा करने के आरोपी डेरा समर्थक ने जेल में खुदकुशी कर ली है।

बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद पंचकूला में हिंसा करने के आरोपी डेरा समर्थक ने जेल में खुदकुशी कर ली है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पंचकूला हिंसा के आरोपी डेरा समर्थक ने जेल में की खुदकुशी, मामले की होगी जांच

गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)

बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद पंचकूला में हिंसा करने के आरोपी डेरा समर्थक ने जेल में खुदकुशी कर ली है।

Advertisment

अंबाला पुलिस के मुताबिक पंचकूला हिंसा के आरोपी ने जेल के टॉयलेट में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। खुदकुशी करने वाले डेरा समर्थक का नाम रवींद्र बताया जा रहा जो यूपी के सरसावा का रहने वाला था।

अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने कहा, डेरा समर्थक रवींद्र को 25 अगस्त को राम रहीम पर फैसला आने के बाद पंचकूला में हिंसा फैलान के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

गौरतलब है कि 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया था। इस फैसले के बाद हरियाणा के पंचकूला, सिरसा समेत करीब 5 राज्यों में हिंसा हुई थी। हरियाणा में हुई हिंसा में 36 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया मंत्रालयों का बंटवारा, देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनीं सीतारमण, गोयल चलाएंगे रेल

हिंसा के दौरान रवींद्र को गिरफ्तार करने के बाद हरियाणा के ही अंबाला जेल में रखा गया था। खुदकुशी के बाद रवींद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। रवींद्र की मौत के बाद जेल प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और उसके परिजनों को भी खबर दे दी गई है।

जेल के सूत्रों के मुताबिक रवींद्र की खुदकुशी के बाद जेल में बंद डेरा समर्थकों की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर हो सकती है बात

HIGHLIGHTS

  • पंचकूला हिंसा के आरोपी डेरा समर्थक ने की खुदकुशी
  • 25 अगस्त को हिंसा के बाद अंबाला जेल में बंद था आरोपी

Source : News Nation Bureau

Gurmeet Ram Rahim ram raheem Dera followers
      
Advertisment