Advertisment

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पैरोल की अर्जी ली वापस: सूत्र

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) ने पैरोल(parole) की अर्जी को वापस ले लिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पैरोल की अर्जी ली वापस: सूत्र

गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)

Advertisment

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) ने पैरोल(parole) की अर्जी को वापस ले ली है. सूत्रों की मानें तो राम रहीम ने विरोध को देखते हुए पैरोल की अर्जी को वापस ले ली है. अपनी दो शिष्याओं के साथ दुष्कर्म करने के मामले में 20 साल कैद की सजा भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने हरियाणा के सिरसा में अपने खेतों में खेती करने के लिए 42 दिन की पैरोल मांगी थी.

राम रहीम के पैरोल की अर्जी पर कहा गया था कि उसके पैरोल से उसकी रिहाई और बाद में आत्मसमर्पण के समय राज्य में कानून और व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
स्वयंभू धर्मगुरु को दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में अगस्त 2017 में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में अमित शाह ने बताया, JK में क्यों नहीं साथ कराए गए थे लोकसभा-विधानसभा चुनाव

इस साल जनवरी में पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने राम रहीम और तीन अन्य लोगों को 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

51 वर्षीय राम रहीम इस समय रोहतक की उच्च सुरक्षा वाली सुनारिया जेल में बंद हैं.

जेल में भी, राम रहीम अपना अधिकांश समय सब्जियां और फल उगाने में बिताता है और रोजाना आठ घंटे की खेती के लिए 20 रुपये कमाता है, जो अकुशल काम की श्रेणी में आता है.

और पढ़ें:अमित शाह ने कहा-अब वक्त आ गया है, जब वहां कश्मीरी पंडित मंदिर में पूजा करते दिखेंगे

जेल अधीक्षक के अनुसार, जेल में राम रहीम का आचरण एक 'अनुशासित कैदी' की तरह है.

25 अगस्त, 2017 को राम रहीम को दोषी करार दिए जाने पर पंचकूला और सिरसा में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 41 लोग मारे गए थे और 260 से अधिक घायल हुए थे.

(इनपुट IANS)

HIGHLIGHTS

  • गुरमीत राम रहीम ने पैरोल अर्जी लिया वापस :सूत्र
  • 20 साल कैद की सजा भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख
  • दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में जेल में बंद है राम रहीम

parole plea Dera Chief Gurmeet Ram Rahim Gurmeet Ram Rahim Sunaria Jail
Advertisment
Advertisment
Advertisment