नेपाल में देखी गई हनीप्रीत, पुलिस को चकमा देने के लिए बदला भेष

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीतकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की तलाश में नेपाल के कई इलाकों में छापेमारी जारी है।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीतकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की तलाश में नेपाल के कई इलाकों में छापेमारी जारी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
नेपाल में देखी गई हनीप्रीत, पुलिस को चकमा देने के लिए बदला भेष

नेपाल में देखी गई हनीप्रीत, पुलिस को चकमा देने के लिए बदला भेष

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत देश छोड़कर नेपाल भाग चुकी है। हनीप्रीत को सोमवार की शाम नेपाल के बिराटनगर में देखा गया।

Advertisment

खबरों के मुताबिक हनीप्रीत ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपना हुलिया बदल रखा है। 

दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हनीप्रीत ने उसे कोर्ट से भगाने की साजिश रची थी। डेरा प्रमुख को अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा के पंचकूला में जबरदस्त हिंसा हुई थी। हनीप्रीत को आखिरी बार राम रहीम के साथ पंचकूला में ही देखा गया था।  

बताया जा रहा है कि हनीप्रीत के साथ तीन गाड़ियों का काफिला था। हालांकि नेपाल औऱ हरियाणा पुलिस की टीम के पहुंचने से पहले वह पोखरा की तरफ भाग निकली।

यह भी पढ़ें: सामने आई डेरा संचालक विपासना, तीन घंटे तक एसआईटी ने की पूछताछ

इससे पहले रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को सजा सुनाए जाने के बाद भड़की हिंसा के मामले में हरियाणा पुलिस ने जिन 43 लोगों की मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी की थी, उसमें हनीप्रीत और डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा का नाम सबसे ऊपर है।

खबरों के अनुसार नेपाल में छिपने के लिए हनीप्रीत मोटे पैसे खर्च कर रही है। उसने हुलिया बदल कर खुद को नेपाली लड़की जैसा रूप देने की कोशिश भी की है।

हनीप्रीत के साथ चार और लोगों के भी होने की आशंका है। डेरा सच्चा सौदा के करीबी माने जाने वाले प्रीतम सिंह भी हनीप्रीत के साथ हैं।

यह भी पढ़ें: पंचकूला हिंसा: हरियाणा पुलिस ने गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को मोस्ट वांटेड की लिस्ट में डाला

Source : News Nation Bureau

nepal Honeypreet
      
Advertisment