/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/24/42-ayub-pandit.jpg)
अयूब पंडित की अंतिम यात्रा (फाइल फोटो)
कश्मीर में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए एसपी अयूब पंडित हत्या मामले में कश्मीर पुलिस ने अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने बताया कि अब तक इस मामले में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां होंगी।
आईजी कश्मीर ने कहा, 'भीड़ द्वारा पीट-पीटकर डिप्टी एसपी अयूब पंडित की हत्या एक गंभीर और अपनी तरह का घाटी में पहला मामला है।'
उन्होंने बताया कि अयूब पंडित हत्या मामले जांच जारी है। आईजी कश्मीर ने बताया कि इस मामले में शामिल एक आरोपी को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। आईजी ने बताया कि यह एनकाउंटर 12 जुलाई को बडगाम इलाके में हुआ था।
1 accused involved in lynching of #AyubPandit was killed in an encounter between police security forces at Budgam on 12th July: IG Kashmir pic.twitter.com/fWu1mKNSYF
— ANI (@ANI_news) July 24, 2017
खेल से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau