/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/19/37-manishsisodia.jpg)
अस्पताल में मनीष सिसोदिया (ट्विटर)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर अनशन के दौरान तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सिसोदिया ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य में सुधार की बात कही थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'चिकित्सकों की देखभाल और आपकी प्रार्थनाओं की वजह से तेजी से मेरे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।'
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सियासी ड्रामे पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, पीएम मोदी और केजरीवाल को बताया जिम्मेदार
#Delhi: Deputy CM Manish Sisodia discharged from LNJP hospital. He was admitted yesterday after his ketone level reached 7.4. Sisodia was on an indefinite hunger strike for the past 7 days at LG's residence against the alleged strike by the IAS officers of Delhi government. pic.twitter.com/gF4ZnGgnLs
— ANI (@ANI) June 19, 2018
उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'कल (सोमवार) मेरा कीटोन स्तर 7.4 था और ब्लड प्रेशर 184/100 था, जो गुर्दा फेल होने का कारण बन सकता था, लेकिन अब सब नियंत्रण में है। अगर चिकित्सकों ने अनुमति दी तो मैं आज से काम पर वापस लौटने की कोशिश करूंगा।'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो अभी भी ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल राय के साथ बैजल के आवास पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'राज्यपाल से मिलने के लिए आठ दिन का इंतजार। खराब स्वास्थ्य के कारण उपमुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया।'
केजरीवाल ने कहा, 'उपराज्यपाल को दिल्ली के लोगों के लिए आठ दिनों में आठ मिनट का समय नहीं मिल सका। उम्मीद है कि वह आज कुछ समय निकाल पाएंगे।'
ये भी पढ़ें: 48 साल के हुए राहुल गांधी, PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
Source : News Nation Bureau