पद्मावती विवादः केशव मौर्य बोले- 'सीन' काटे बिना यूपी में रिलीज नहीं होगी

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'हम उत्तर प्रदेश में पद्मवती फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, जब तक कि आपत्तिजनक दृश्यों को नहीं हटा दिया जाए।'

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'हम उत्तर प्रदेश में पद्मवती फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, जब तक कि आपत्तिजनक दृश्यों को नहीं हटा दिया जाए।'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पद्मावती विवादः केशव मौर्य बोले- 'सीन' काटे बिना यूपी में रिलीज नहीं होगी

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फोटो- ANI)

पद्मावती फिल्म रिलीज को लेकर सियासी जगत में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगर इस फिल्म से विवादित सीन नहीं हटाए गए तो फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। वहीं प्रोडक्शन हाउस ने इस पर अपनी सफाई जारी की है।

Advertisment

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'हम उत्तर प्रदेश में पद्मवती फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, जब तक कि आपत्तिजनक दृश्यों को नहीं हटा दिया जाए।'

वहीं वायाकॉम-18 ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है, 'इस फिल्म में कोई भी सीन ऐसा नहीं है जो विवादित हो। हमने सभी कानूनों का पालन करते हुए इस मूवी को बनाया है।'

इसे भी पढ़ेंः वसुंधरा राजे ने स्मृति ईरानी को लिखा पत्र, कहा- जरूरी बदलाव के बाद ही रिलीज हो फिल्म

वहीं शनिवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि 'पद्मावती' फिल्म तब तक रिलीज न हो जब तक इसमें आवश्यक बदलाव न कर दिये जायें।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को पत्र में कहा था, 'इस संबंध में सेंसर बोर्ड को भी फिल्म प्रमाणित करने से पहले इसके सभी संभावित नतीजों पर विचार करना चाहिए।'

इसे भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ करणी सेना ने रखा भंसाली के सिर पर ईनाम

उन्होंने कहा था कि प्रसिद्ध इतिहासकारों, फिल्मी हस्तियों और पीड़ित समुदाय के सदस्यों की एक समिति गठित की जाए जो इस फिल्म तथा इसकी कथानक पर विस्तार से विचार-विमर्श करे।

बता दें निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म के कलाकारों को धमकियां मिल रही है। छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भंसाली का सिर काटने वाले को 21 लाख का इनाम और दीपिका पादुकोण की चोटी काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

BJP Yogi Government UP Keshav Praad Maurya Padmavati Movie
      
Advertisment