Advertisment

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने पर दिल्ली सरकार-बीजेपी आमने सामने

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने पर दिल्ली सरकार-बीजेपी आमने सामने

author-image
IANS
New Update
Deputy Chief

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बुधवार को दिल्ली सरकार और बीजेपी के बीच तकरार देखने को मिली। फिल्म को बीजेपी की ओर टैक्स फ्री करने को लेकर दिल्ली सरकार ने कहा सीजीएसटी की छूट के लिए केंद्र में जाएं।

दिल्ली विधानसभा में बुधवार को बीजेपी विधायकों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के भाषण के बीज जमकर नारेबाजी की और सदन को बाधित कर द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की। इस बीच सदन में मौजूद दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर फिल्म टैक्स फ्री करवानी है, तो स्टेट जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की लड़ाई क्यों लड़ रहे हैं। केंद्र सरकार से बोलकर सीजीएसटी (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर) माफ करवा लें।

सिसोदिया ने कहा, ये (भाजपा) कह रही है कि स्टेट ऋण माफ कर दें और केंद्र सरकार उस फिल्म पर पैसे कमाएगी, ये क्या बकवास है? इस दौरान दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने कहा कि पिछले कई सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ।

इसके बाद भाजपा विधायक शांत हुए और उपराज्यपाल के अभिभाषण की शुरूआत हुई। अपने संबोधन में, एलजी ने कहा कि 2016-17 के बाद से दिल्ली की जीडीपी में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में देश में सबसे सस्ती बिजली दरें हैं और 2020-21 में 91.4 प्रतिशत घरों ने बिजली सब्सिडी का लाभ उठाया।

द कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीरी पंडितों पर आधारित है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment