दिल्ली के नजदीक यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की सुबह करीब 20 गाड़ियां गहरे धुंध के कारण एक-दूसरे से टकरा गई। कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।
नोएडा और आगरा को जोड़ने वाले 165 किलोमीटर लंबे युमना एक्सप्रेसवे पर पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं।
पिछले दो दिनों से दिल्ली और इसके आसपास का क्षेत्र स्मॉग का कहर झेल रहा है। बता दें कि दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण से लगभग हर साल दिल्ली वालों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है।
इसे भी देखेंः (VIDEO) धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली
दिल्ली वालों के लिए गुरुवार की सुबह भी गहरे कोहरे वाली रही। दिल्ली के कई क्षेत्रों जैसे आनंद विहार, आरके पुरम, पंजाबी बाग, मंदिर मार्ग में गुरुवार को प्रदूषण का खतरनाक स्तर मापा गया जिसमें पार्टिकल पॉल्यूशन (PM) लेवल 999 तक रहा।
Source : News Nation Bureau