logo-image

कोहरे से ढका उत्तर भारत, दिल्ली में 49 ट्रेनें और 14 फ्लाइट्स लेट

दिल्ली और एनसीआर में धुंध की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली 49 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

Updated on: 29 Dec 2016, 09:28 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली और एनसीआर में धुंध की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली 49 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसके साथ ही 5 अन्तर्राष्ट्रीय और 9 घरेलू फ्लाइट्स भी लेट हो गई हैं। इसके साथ ही 1 घरेलू फ्लाइट को कैंसल भी कर दिया गया है। इसके साथ ही रोडवेज बसों की गति भी धीमी हुई है। दिल्ली आने वाली कई बसें लेट हो रही हैं।

धुंध से विजिबिलटी काफी कम हो गई है जिस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है।

दिल्ली और एनसीआर के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में धुंध की वजह से तापमान गिरा है। यूपी में लखनऊ, कानपुर, मेरठ और आगरा में भी ट्रेनों और बसों पर इसका सीधा प्रभाव देखने को मिल रहा है।

इसके अलावा उत्तराखंड और बिहार में भी धुंध देखने को मिल रही है।