logo-image

यूके से एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन फॉर्मूला चुराने का दावा निराधार : रूस

यूके से एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन फॉर्मूला चुराने का दावा निराधार : रूस

Updated on: 14 Oct 2021, 04:25 PM

न्यूयॉर्क:

रूस ने उन आरोपों का खंडन कर दिया है, जिसमें उसपर आरोप लगाए गए थे कि उसके जासूसों ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का ब्लूप्रिंट चुरा लिया और इसका इस्तेमाल स्पुतनिक वी वैक्सीन बनाने के लिए किया।

रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ ) ने कहा, यह साइंटिफिक नॉनसेंस है।

द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते, ब्रिटिश सुरक्षा सेवाओं ने आरोप लगाया था कि रूसी जासूसों ने यूके के कोविड वैक्सीन डेटा को चुरा लिया और हैक कर लिया। कई अन्य रिपोटरें में आरोप लगाया गया था कि ब्रिटेन की सुरक्षा सेवाओं ने ब्रिटिश मंत्रियों को बताया कि उनके पास रूस के खिलाफ ठोस सबूत हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, आरडीआईएफ ने इसे नकली और स्पष्ट झूठ करार दिया।

किरिल दिमित्रीव ने बुधवार को सीएनबीसी के हवाले से कहा, इन दावों में कोई दम नहीं है और हम इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं।

उन्होंने कहा, यह रिपोर्ट पूरी तरह से वैज्ञानिक बकवास है, इसमें शून्य योग्यता है और स्पष्ट रूप से यह झूठ है।

रूस का स्पुतनिक जैब एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड डिजाइन किए वैक्सीन के समान तकनीक का उपयोग करता है।

अखबार ने दावा किया कि सुरक्षा टीमों को यकीन है कि इसे कॉपी किया गया था और यह समझा जाता है कि डेटा एक विदेशी एजेंट द्वारा व्यक्तिगत रूप से चुराया गया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.