दिल्ली: डेंगू-चिकनगुनिया से अब तक 31 लोगों की मौत, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली डेंगू और चिकनगुनिया की चपेट में है। डेंगू से 18 जबकि चिकनगुनिया से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच केन्द्र सरकार ने डेंगू, चिकनगुनिया से हुई मौतों पर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट तलब की है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
दिल्ली: डेंगू-चिकनगुनिया से अब तक 31 लोगों की मौत, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली डेंगू और चिकनगुनिया की चपेट में है। डेंगू से 18 जबकि चिकनगुनिया से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच केन्द्र सरकार ने डेंगू, चिकनगुनिया से हुई मौतों पर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट तलब की है।

Advertisment

दिल्ली में करीब 3,000 लोग इन बीमारियों से प्रभावित हैं। डेंगू से 18 लोगों की जान गई है जबकि इससे 1,100 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'हमने दिल्ली सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही हमने मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री की विस्तृत रिपोर्ट शुक्रवार को दिल्ली सरकार से मांगी है। ताकि पता चल सके कि उन्हें साथ में कोई और बीमारी भी थी या नहीं।' आपको बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को नड्डा से मुलाकात की थी।

नड्डा ने कहा कि दिल्ली में जिन मरीजों की जांच हो रही है, उनमें से कई एनसीआर से आ रहे हैं, ऐसे में वहां भी बुखार के लिए क्लिनिक लगाए जा सकते हैं।

Chikungunya dengue
      
Advertisment