logo-image

सूरत में करीब 6 करोड़ के पुराने नोटों के साथ 5 लोग गिरफ्तार

गुजरात के सूरत में पुलिस ने 5 करोड़ 81 लाख 70 हजार 500 रुपये के पुराने नोटों के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 21 May 2017, 08:33 PM

highlights

  • सूरत में करीब 6 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद
  • 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था

नई दिल्ली:

गुजरात के सूरत में पुलिस ने 5 करोड़ 81 लाख 70 हजार 500 रुपये के पुराने नोटों के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट हैं। 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया था। इसके साथ ही इन नोटों को रखना भी गैरकानूनी बना दिया गया था।

भारतीय नागरिकों को अपने पुराने नोटों को बदलने के लिए सरकार ने 31 दिसंबर 2016 तक वक्त दिया था। पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नए नोटों की छपाई की थी और इन्हें चलन में लाया गया था।

हालांकि विदेश में रहने वाले भारतीयों को नोट बदलने के लिए रिजर्व बैंक ने 30 जून 2017 तक का समय दिया था। एनआरआई के लिए भी सिर्फ 25 हजार रुपये तक के पुराने नोटों को ही बदलने की सुविधा दी गई थी।

मार्च 2017 में सरकार ने बैंक नोट एक्ट लाकर 10 से ज्यादा पुराने नोटों को रखने पर पाबंदी लगा दी थी और इसे गैर कानूनी घोषित कर दिया था।

और पढ़ें: जेटली ने LOC पर बिगड़े हालात का लिया जाएज़ा, कहा- भारतीय सेना हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम

और पढ़ें: यूपी के फैजाबाद में 22 मुस्लिमों की कराई गई 'घर वापसी', RSS ने कहा बिना किसी लोभ के बने हैं हिंदू