बसपा के चुनाव प्रचार पर नहीं पड़ेगा नोटबंदी का असर, बोलीं मायावती

उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा को चौथे स्थान पर पहुंचाकर सबक सिखाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा को चौथे स्थान पर पहुंचाकर सबक सिखाना चाहिए।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
बसपा के चुनाव प्रचार पर नहीं पड़ेगा नोटबंदी का असर, बोलीं मायावती

फाइल फोटो

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि बसपा के चुनाव अभियान पर नोटबंदी का असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने लोगों से भाजपा को सबक सिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा को चौथे स्थान पर पहुंचाकर सबक सिखाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए माया ने कहा कि अपनी रैलियों में मोदी ने विपक्षी दलों का मज़ाक उड़ाते हुए कहा था कि वो अब चुनाव प्रचार कैसे करेंगे। उन्होंने कहा,"मैं प्रधानमंत्री को बता देना चाहती हूँ कि हमारे चुनाव प्रचार पर नोटबंदी का असर नहीं पड़ेगा. हम पहले आंदोलन हैं और बाद में एक राजनीतिक दल।"

Advertisment

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए माया ने कहा कि अलग राज्यों से लोगों को बुलाकर भीड़ जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में ये रणनीति काम नहीं करेगी।

सपा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आज विकास के जो काम हो रहे हैं, वो सब बसपा सरकार के वक़्त शुरू हुए थे। अब इनमें धांधली चल रही है। अगर बसपा सरकार में आती है तो ऐसे लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है।

Source : News Nation Bureau

BJP mayawati BSP demonetisation
      
Advertisment