/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/01/48-shivsena.jpg)
नए साल की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस संबोधन के बाद केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी दल शिवसेना ने एक बार फिर पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है।
शिवसेना की नेता मनीषा कायांदे ने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री उन लोगों के लिए एक शब्द तो बोलेंगे जिनकी बैंक की कतार में मौत हो गई।'
गौरतलब है कि आठ नवंबर की नोटबंदी के बाद पीएम मोदी ने 31 दिसंबर को पहली बार देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया कि नोटबंदी के इस पचास दिन के यज्ञ में लोगों सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया।
Had hoped PM would say atleast a word for ppl who died standing in queues,anyway there was nothing new in speech:Manisha Kayande,Shiv Sena pic.twitter.com/cQq1efSocu
— ANI (@ANI_news) January 1, 2017
हाालांकि उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी इस मुहिम में कोई कमी नहीं आयेगी। आगे उन्होंने जोड़ा कि देशवासियों ने जो कष्ट झेला है, वो भारत के उज्जवल भविष्य के लिए नागरिकों के त्याग की मिसाल है।