फाइल फोटो
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र की तुलना हिटलर, मुसोलोनी और गद्दाफ़ी से की है। संसद में अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य देश ने ये नहीं किया. जिसने किया, उनका नाम इतिहास में है: हिटलर, मुसोलोनी और गद्दाफ़ी। इस सूची में नरेंद्र मोदी चौथे हैं।
Kisi shabya desh ne yeh nhi kia; jisne kiye hain unke naam itihas mein hai,1: Gaddafi 2: Mussolini,Hitler & 4th PM Modi: Pramod Tiwari in RS
— ANI (@ANI_news) November 16, 2016
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने नोटबंदी का फैसला लेकर आम आदमी को अपराधी बना दिया है
तिवारी के इस बयान के बाद संसद में सत्ता पक्ष की और से बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये पूरी तरह गलत है। सदन में ऐसा नहीं कहा जाना चाहिए था। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सरकार को विपक्ष ने हर तरफ से घेर रखा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की रात 8 बजे पांच सौ और हज़ार के पुराने नोटों पर बैन लगाने की घोषणा की थी।
Source : News Nation Bureau