logo-image

प्रधानमंत्री करे संसद मे संवाद, एक तरफा बात से थक गई है जनता: राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री मोदी की तरफा बात सुनकर थक चुकी है और उन्हें अब संसद में आकर सवाले का जवाब देना चाहिए।

Updated on: 11 Dec 2016, 10:03 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के दिए उनके बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया। राहुल ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री की एक तरफा बात सुनकर थक चुकी है और उन्हें अब संसद में आकर सवालों का जवाब देना चाहिए।

राहुल ने कहा कि मोदी को 'अब एकतरफा संवाद करते रहने की जगह जनता के प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब देना चाहिए।'

और पढ़ें: पांच देशों से हैक किया गया था राहुल और कांग्रेस का ट्विटर हैंडल

कल प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण मे कहा था कि उनको संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है इसलिए वो जनसभाओं में जनता से संवाद कर रहे है। मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विपक्ष चर्चा से इसलिए भाग रहा है क्योंकि उनमें यह साहस नहीं है कि वे इस निर्णय को वापस लेने के लिए कह सकें। विपक्ष को मालूम है कि लोग नोटबंदी के पक्ष में हैं।