कैशलेस मुहिम के तहत संसद में भी कार्ड पैमेंट की सुविधा शुरू हो गई है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद में लगे कैंटीन में प्लास्टिक मनी से पेमेंट की सुविधा की शुरुआत की। संसद की खाद्य समिति के चेयरमैन एपी जिथेंदर रेड्डी ने कहा, 'भुगतान को आसान बनाने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। नकदी की तंगी के दौर में लोगों को संसद की कैंटीन में भुगतान करने में दिक्कत आ रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध की घोषणा की थी। जिसके बाद से क्या आम और क्या खास सभी को नकदी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
Inaugurating the Point of Sale (POS) facility for cashless transaction in the canteens of Parliament House pic.twitter.com/TG05RrEhZu
— Sumitra Mahajan (@LoksabhaSpeaker) November 30, 2016
संसद में भी कई विपक्षी दलों के सदस्य नकदी की कमी की बात कह चुके हैं। जिसके बाद अब संसद की कैंटिन में स्वाइप मशीन लगाया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार कैशलेस इकॉनोमी के लिए कई कदम उठा रही है।
और पढ़ें: जानें, नकदी की किल्लत में कैसे कर सकते हैं ट्रांजेक्शन
Source : News Nation Bureau