/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/08/86-rahulgandhi.jpg)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर नोटबंदी को 'त्रासदी' कहा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'नोटबंदी एक त्रासदी है। हम उन लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ हैं, जिनकी जिंदगी पीएम के बिना सोचे-समझे कदम से बर्बाद हो गई।'
गौरतलब है कि कांग्रेस नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके को 'काला दिवस' के रूप में मना रही है। राहुल गांधी इस मौके पर गुजरात के सूरत में रहेंगे जहां वह इसके खिलाफ आज मोमबत्ती जुलूस में हिस्सा लेने वाले हैं। राहुल का सूरत दौरा और प्रदर्शन अगले महीने होने वाले गुजरात चुनाव के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है।
Demonetisation is a tragedy. We stand with millions of honest Indians, whose lives & livelihoods were destroyed by PM’s thoughtless act.
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 8, 2017
"एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना" pic.twitter.com/r9NuCkmO6t— Office of RG (@OfficeOfRG) November 8, 2017
यह भी पढ़ें: नोटबंदी के 1 साल: क्या पीएम मोदी करेंगे एक और बड़ा ऐलान!
गुजरात में बीजेपी की सरकार है और वहां के चुनाव में व्यापारियों की तादाद भी काफी मायने रखती है। हाल में जीएसटी से व्यापारियों को होने वाली परेशानियों को लेकर भी कांग्रेस मोदी सरकार पर कई हमले कर चुकी है।
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को होना है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ठीक एक साल पहले 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी, जिसके तहत 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए थे। तब कांग्रेस सहित कई विपक्ष पार्टियों ने इस फैसले का विरोध किया था।
वहीं, मोदी सरकार ने इसे भ्रष्टाचार और काला धन के खिलाफ कार्रवाई बताया था। नोटबंदी के एक साल पूरा होने को मौके पर बीजेपी और सत्तापक्षा इस दिन को 'काला धन विरोधी दिवस' के तौर पर मना रही है।
यह भी पढ़ें: नोटबंदी के एक साल: ब्लैक डे Vs एंटी ब्लैक मनी डे, जुबानी जंग जारी
HIGHLIGHTS
- गुजरात चुनाव से पहले नोटबंदी और जीएसटी को लेकर विपक्ष पर हमलावर कांग्रेस
- राहुल गांधी ने ट्वीट कर नोटबंदी को बताया त्रासदी, सूरत में व्यापारियों से आज करेंगे मुलाकात
Source : News Nation Bureau