चंद सप्ताहों में ही पुनर्मुद्रीकरण का काम पूरा हो गया: जेटली

नोटबंदी के बाद स्थिति कुछ ही सप्ताहों में सामान्य हो गई।

नोटबंदी के बाद स्थिति कुछ ही सप्ताहों में सामान्य हो गई।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
चंद सप्ताहों में ही पुनर्मुद्रीकरण का काम पूरा हो गया: जेटली

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि लोग अनुमान लगा रहे थे कि नोटबंदी के बाद हालात सामान्य होने में सात महीने या सालभर लग जाएंगे, लेकिन स्थिति कुछ ही सप्ताहों में सामान्य हो गई।

Advertisment

जेटली ने सिक्युरिटी प्रिटिंग मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसपीएमसीआईएल) के 11वें स्थापना दिवस पर कहा, 'लोग आमतौर पर अनुमान लगा रहे थे कि पुनर्मुद्रीकरण में सात महीने या सालभर लग जाएंगे, लेकिन कुछ ही सप्ताहों में हालात सामान्य हो गए।'

उन्होंने कहा, 'एसपीएमसीआईएल और भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटों की आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने के लिए सराहनीय काम किया है।'

और पढ़ें: राहुल पर जेटली का पलटवार: NDA सरकार ने किसी उद्योगपति का कर्ज माफ नहीं किया

और पढें: नोटबंदी का नहीं हुआ असर, लगातार तीसरे महीने देश के निर्यात-आयात में बढ़त हुई दर्ज, व्यापार घाटा भी बढ़ा

Source : IANS

demonetisation Arun Jaitley Jaitley
Advertisment