क्वालकॉम का दावा, कोई भी मोबाइल पेमेंट ऐप्स सुरक्षित नहीं

चिपसेट मेकर कंपनी क्वालकॉम ने कहा है कि भारत में कोई भी मोबाइल ऐप 'सुरक्षित नहीं' है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
क्वालकॉम का दावा, कोई भी मोबाइल पेमेंट ऐप्स सुरक्षित नहीं

जब केंद्र सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन पर जोर दे रही है। इसी समय चिपसेट मेकर कंपनी क्वालकॉम ने कहा है कि भारत में कोई भी मोबाइल ऐप 'सुरक्षित नहीं' है। ये बात आपको परेशान कर सकती है।

Advertisment

कंपनी ने कहा, 'भारत में कोई भी वॉलेट और मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन हार्डवेयर लेवल सिक्यॉरिटी का इस्तेमाल नहीं करती है, जिससे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स को अधिक सुरक्षित रखा जा सके।'

क्वालकॉम के अधिकारी एसवाई चौधरी ने कहा, 'अधिकतर बैंकिंग और वॉलेट ऐप्स हार्डवेयर सिक्यॉरिटी का इस्तेमाल नहीं करते। अधिकतर बैंकिंग और वॉलेट ऐप्स पूरी तरह एंड्रॉयड मोड में चलते हैं, जिससे यूजर्स के पासवर्ड को आसानी से चुराया जा सकता है। यूजर्स के फिंगरप्रिंट्स को भी कैप्चर किया जा सकता है।'

मार्केट रिसर्च फर्म स्ट्रैटजी एनालिटिक्स के मुताबिक, मोबाइल चिपसेट मार्केट में क्वालकॉम 37 प्रतिशत शेयर के साथ दुनिया में सबसे आगे है। एसवाई चौधरी ने कहा, 'भारत के सबसे मशहूर डिजिटल पेमेंट ऐप्लिकेशन के द्वारा भी हार्डवेयर लेवल सिक्यॉरिटी का इस्तेमाल नहीं किया जाता।'

और पढ़ें: ये 5 बड़ी अड़चने कैशलेस अर्थव्यवस्था की राह में है सबसे बड़ा रोड़ा

हालांकि उन्होंने आधार के इस्तेमाल को सही ठहराया है। चौधरी ने कहा, 'भारत सरकार की ओर से शुरू की गई आधार योजना का डिजिटल वर्जन पूरी दुनिया के देशों से कहीं आगे की तकनीक है।'

और पढ़ें: कैशलेस ट्रांजेक्शन कर पेट्रोल-डीजल पर लीजिए 0.75 फीसदी की छूट

HIGHLIGHTS

  • क्वालकॉम ने कहा, भारत में कोई भी मोबाइल ऐप 'सुरक्षित नहीं'
  • 'पेमेंट ऐप्लिकेशन में हार्डवेयर लेवल सिक्यॉरिटी का नहीं होता है इस्तेमाल'
  • सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन पर दे रही है जोर

Source : News Nation Bureau

Qualcomm demonetisation Mobile payment apps
      
Advertisment