Video: नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दी सलाह, कहा नोटबंदी के बाद करें शराबबंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी फैसले का खुलकर समर्थन करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं। इस बार नीतीश कुमार ने कहा, 'सिर्फ नोटबंदी से ही काम नहीं चलेगा। हम प्रधानमंत्री से आग्रह करेंगे कि वह बेनामी संपत्ति वालों पर कार्रवाई करें और शराबबंदी करवाये।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी फैसले का खुलकर समर्थन करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं। इस बार नीतीश कुमार ने कहा, 'सिर्फ नोटबंदी से ही काम नहीं चलेगा। हम प्रधानमंत्री से आग्रह करेंगे कि वह बेनामी संपत्ति वालों पर कार्रवाई करें और शराबबंदी करवाये।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Video: नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दी सलाह, कहा नोटबंदी के बाद करें शराबबंदी

Video: नीतीश कुमार ने कहा, नोटबंदी के बाद शराबबंदी करें प्रधानमंत्री मोदी

नोटनबंदी पर जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव भले ही खुलकर प्रधानमंत्री का विरोध करें, लेकिन सच तो यही है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुलकर फ़ैसले का समर्थन कर रहे हैं।

Advertisment

नीतीश पहले भी नोटबंदी के फैसले को सही ठहरा चुके हैं। शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री को शराबबंदी के बारे में भी सोचना चाहिए।

नीतीश कुमार ने कहा, 'सिर्फ नोटबंदी से काम नहीं चलेगा। हम प्रधानमंत्री से आग्रह करेंगे कि वह बेनामी संपत्ति वालों पर भी कार्रवाई करें और शराबबंदी भी करवायें।'

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ रहा हूं। मैंने अपने अधिकारीयों की संपत्ति ज़ब्त करवाकर स्कूल खुलवाये थे।

ये भी पढ़ें, CMIE: नोटबंदी से शुरुआती दिनों में होगा 1 लाख 28 हजार करोड़ का नुकसान

आपको बता दें नोटबंदी को लेकर नीतीश ने तीसरी बार अपना बयान दिया है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री बहादुरी से शेर की सवारी कर रहे हैं। पीएम का यह फैसला काले धन के खिलाफ लिया गया है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही जेडीयू ने बीजेपी और उनके नेताओं पर बिहार में अलग-अलग जगहों पर जमीन खरीदने का भी आरोप लगाया था। ऐसे में सवाल उठना लाज़िमी है कि पीएम को लेकर पार्टी और मुख्यमंत्री की विचारधारा कहीं अलग तो नहीं ?

Source : News Nation Bureau

demonetisation Nitish Kumar
Advertisment