रोहित टंडन के नोट बदलवाने के आरोप में कोलकाता का कारोबारी पारसमल मुंबई से गिरफ्तार, विदेश भागने के फिराक में था

ईडी ने कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा को गिरफ्तार किया है। लोढ़ा पर 25 करोड़ रुपये के पुराने नोट को एन नोटों में बदलने का आरोप है।

ईडी ने कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा को गिरफ्तार किया है। लोढ़ा पर 25 करोड़ रुपये के पुराने नोट को एन नोटों में बदलने का आरोप है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
रोहित टंडन के नोट बदलवाने के आरोप में कोलकाता का कारोबारी पारसमल मुंबई से गिरफ्तार, विदेश भागने के फिराक में था

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा को गिरफ्तार किया है। लोढ़ा पर 25 करोड़ रुपये के पुराने नोट को नए नोटों में बदलने का आरोप है।

Advertisment

ईडी का आरोप है कि कर्नाटक के व्यवसायी शेखर रेड्डी और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के पुराने नोटों को बदलने में पारसमल लोढ़ा का हाथ है। ईडी ने मुंबई एयरपोर्ट से लोढ़ा को गिरफ्तार किया है। वह विदेश जाने वाले थे।

अब कारोबारी को दिल्ली लाया गया है जहां गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी। पारसमल पर कोलकाता में पहले भी कई मामले चल चुके हैं।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को शेखर रेड्डी को गिरफ्तार किया था। शेखर रेड्डी से संबंध के आरोप में आयकर विभाग तमिलनाडु के मुख्य सचिव के ठिकानों की तलाशी ले रही है।

और पढ़ें: तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर रात भर चली IT की छापेमारी, 18 लाख रु. और सोना जब्त

आयकर विभाग ने रेड्डी के ठिकानों से 127 किलो सोना और 166 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी जब्त की थी।

पिछले दिनों रोहित टंडन के घर हुई छापेमारी में 13.65 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गए थे। इसमें 2.61 करोड़ के 2000 रुपये के नए नोट शामिल थे।

और पढ़ें: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में छापा, 13.65 करोड़ रुपये जब्त, 2.6 करोड़ के नए नोट बरामद

और पढ़ें: लॉ फर्म का मालिक रोहित टंडन 13.65 करोड़ की छापेमारी को देख रहा था LIVE!

HIGHLIGHTS

  • ईडी ने कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा को किया गिरफ्तार
  • 25 करोड़ रुपये को पुराने नोट नए में बदलवाने का है आरोप
  • लोढ़ा पर रोहित टंडन और शेखर रेड्डी के नोटों को बदलने का है आरोप

Source : News Nation Bureau

cbi Rohit Tandon Kolkata businessman Parsamal Lodha Sekhar Reddy
      
Advertisment