नोटबंदी मामले में विपक्ष के आरोप पर सरकार का पलटवार, कहा जिसका माल डूबता है वो ही चिल्लाता है

आने वाले वक़्त में लोग कैश के ज़रिये ख़रीददारी नहीं करें यानि कि कैश का इस्तेमाल कम से कम हो।

आने वाले वक़्त में लोग कैश के ज़रिये ख़रीददारी नहीं करें यानि कि कैश का इस्तेमाल कम से कम हो।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नोटबंदी मामले में विपक्ष के आरोप पर सरकार का पलटवार, कहा जिसका माल डूबता है वो ही चिल्लाता है

विपक्ष के आरोप पर सरकार का पलटवार (ANI)

नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा जारी है। सदन में न तो विपक्ष बोल पा रही है और न ही सरकार, इसलिए सदन की कार्यवाही बार बार स्थगित हो रही है। लेकिन सदन के बाहर दोनों बोल रहे हैं।

Advertisment

विपक्ष के आरोप के जवाब में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, 'सरकार ने पहले विदेशों से कालाधन वापस लाने की कोशिश की और अब अपने देश में मौज़ूद कालाधन को निकालने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि आने वाले वक़्त में लोग कैश के ज़रिये ख़रीददारी नहीं करें यानि कि कैश का इस्तेमाल कम से कम हो।


वहीं लोकसभा सांसद परेश रावल ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, जिसका माल डूबता है वो ही चिल्लाता है। उनको सिर्फ़ ये बात चुभ रही है की फ़ैसला लागू करने से पहले उन्हें क्यों नहीं बतलाया गया।

वहीं 6ठे दिन भी दोनों सदनों के स्थगित होने के बाद विपक्ष पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'प्रदर्शन करना अधिकार है, सदन में बोलेंगे तो लोगो को मालूम पड़ जाएगा की इनके तर्क में दम नहीं है।

ज़ाहिर है विपक्ष सरकार के नोटबंदी के फ़ैसले पर सदन में हंगामा कर रही है और सड़कों पर प्रदर्शन। ताज़ा जानकारी के मुताबिक विपक्ष 28 नवम्बर को पूरे देश में अक्रोश दिवस मनाने जा रही है।

Paresh Rawal demonetisation ravishankar prasad Venkaiah Naidu
      
Advertisment