नोटबंदी पर सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और बयान की मांग कर रही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम पूरे देश में भाषण दे रहे हैं, मगर लोकसभा में आने से डरते हैं। इतनी घबराहट क्यों है?'
उन्होंने कहा कि जब मैं लोकसभा में बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा।
नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए राहुल ने कहा, 'ये हिंदुस्तान की इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है, मैं लोकसभा में बोलना चाहता हूं, वहां सब बताऊंगा।' उन्होंने कहा, 'बहस से दूध का दूध-पानी होना जाएगा।'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'सरकार बहस से भाग रही है, अगर मुझे बोलने की इजाजत मिली तो भूकंप आ जाएगा।' कांग्रेस का कहना है कि नोटबंदी के कारण 100 से अधिक लोगों की जानें गई है।
Govt running from debate,if they allow me to speak then you will see what an earthquake will come: Rahul Gandhi #DeMonetisation
वहीं बीजेपी ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि घोटाला करने वाले किस मुंह से घोटाले की बात कह रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने कहा, 'पीएम के फैसले को पूरा देश समर्थन दे रहा है।'
संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने भी राहुल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के समय में सूखे के कारण लाखों लोगों ने सुसाइड किया।' नायडू ने कहा, राष्ट्रीय स्तर पर उप चुनाव में बहुमत मिल गया, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टाइम मैग्जीन का रिजल्ट आ गया। और कौनसा बहुमत चाहिए।