logo-image

मोदी सरकार की नीति है गरीबों का पैसा खींचो,अमीरों को सींचो:राहुल गांधी

गोवा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे

Updated on: 16 Dec 2016, 07:55 PM

नई दिल्ली:

गोवा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने कहा, '8 नवंबर को नरेंद्र मोदी ने देश पर बम गिरा दिया।' राहुल ने कहा पीएम मोदी झूठे हैं और नोटबंदी से सिर्फ अपने कुछ कारोबारी दोस्तों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। राहुल ने कहा, 'नोटबंदी का मतलब है गरीबों से पैसा खींचो और अमीरों को पैसा सींचो।'

जानिए राहुल गांधी ने अपने भाषण में और क्या कहा

1.देश का 60 फीसदी धन मोदी जी ने 1 फीसदी लोगों को दिलवा दिया:राहुल गांधी
2.नोटबंदी 99 फीसदी लोगों पर हमले की तरह है: राहुल गांधी
3.मोदी सरकार की नीति है गरीबों का पैसा खींचो, अमीरों को सींचो:राहुल गांधी
4.गरीबों का पैसा लेकर बैंक चालू कर दिए गए: राहुल गांधी
5.नोटबंदी की वजह से गरीबों को सिर्फ दर्द मिला है: राहुल गांधी
6.नोटबंदी से अमीरों को सींच रही है मोदी सरकार:राहुल गांधी
7.माल्या का पैसा मोदी जी ने क्यों माफ कर दिया:राहुल गांधी
8.कालेधन पर पीएम मोदी को अपना वादा याद है या नहीं?: राहुल गांधी
9.कांग्रेस देश से भ्रष्टाचार मिटाना चाहती है: राहुल गांधी

ये भी पढ़ें:राहुल मिले पीएम से, मोदी बोले-यूं ही मिलते रहिये

राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था, 'उनके पास मोदी सरकार के निजी भ्रष्टाचार के पक्के सबूत हैं।' राहुल ने कहा कि वह संसद में बोलना चाहते हैं लेकिन सरकार उन्हें संसद में बोलने नहीं दे रही है।

ये भी पढ़ें: नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले विपक्ष में दरार

संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन पार्टी के अन्य नेताओं के साथ राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। राहुल ने मोदी को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था। राहुल और पीएम मोदी की मुलाकात बेहतर रही। मुलाकात के दौरान पीएम ने राहुल गांधी से आगे भी मिलते रहने काे कहा था।