कालाधन रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अब नजर कार कंपनियों पर दौड़ाई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग (आईटी) ने कार डीलरों से 8 नवंबर के बाद कार खरीदने वाले ग्राहकों की जानकारी मांगी है। आईटी का मानना है कि नोटबंदी के बाद लोगों ने अपनी बेहिसाबी संपत्ति को कार खरीदने में इस्तेमाल किया है।
रिपोर्ट के अनुसार इस नोटिस में उन खरीददारों के नाम, पते, कार के डिटेल मांगे गए हैं, जिन्होंने 8 नवंबर के बाद से कारें खरीदी हैं। नोटबंदी के ऐलान के बाद से कारों की बिक्री में अचानक उछाल देखने को मिली है। जिसके बाद आईटी ने ये नोटिस भेजा है।
ऑटो डीलरों ने आईटी को सूचना देना शुरू कर दिया है। जिसके आधार पर जांच विभाग संदिग्ध ग्राहकों को 1-15 जनवरी के बीच नोटिस जारी करना शुरू कर देगी।
एक कार डीलर ने कहा, 'आयकर विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि कहीं 8 नवंबर के बाद की गई कारों की बिक्री को कार डीलरों ने पुरानी तारीख में दिखाने की चालाकी तो नहीं की है।'
नोटबंदी के ऐलान के बाद से देश भर में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और स्थानीय पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अब तक अरबों रुपये अलग-अलग जगहों से पकड़े गये हैं।
जांच एजेंसी खास तौर पर उन लोगों के ठिकानों पर दबिश दे रही है जिन्होंने कालेधन को सफेद बनाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल किया है।
और पढ़ें: 10 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाले सिर्फ 24 लाख, महंगी कार खरीदने वाले 25 लाख
और पढ़ें: कालेधन की जानकारी सीधे PMO को दे रहे हैं लोग, 80 प्रतिशत छापेमारी इसी आधार पर करती है जांच एजेंसी
HIGHLIGHTS
- आयकर विभाग ने कार डीलरों को भेजा नोटिस
- 8 नवंबर के बाद कार खरीदने वाले ग्राहकों की मांगी जानकारी
- संदिग्ध ग्राहकों को नोटिस भेजेगा आयकर विभाग
Source : News Nation Bureau