राहुल का संघ पर निशाना, कहा- RSS के सलाह पर पीएम मोदी ने की नोटबंदी

मोदी सरकार के मंत्री स्वतंत्र रुप से काम नहीं कर रहे, क्योंकि हर मंत्रालय में आरएसएस के लोग बिठा दिए गए हैं।

मोदी सरकार के मंत्री स्वतंत्र रुप से काम नहीं कर रहे, क्योंकि हर मंत्रालय में आरएसएस के लोग बिठा दिए गए हैं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
राहुल का संघ पर निशाना, कहा- RSS के सलाह पर पीएम मोदी ने की नोटबंदी

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भी आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर हमला जारी रखा। राहुल ने आरएसएस पर देश की हर संस्था पर 'कब्जे' की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी को नोटबंदी की सलाह भी संघ परिवार के एक 'खास विचारक' ने दी थी।

Advertisment

राहुल ने कहा, 'आपको पता है कि नोटबंदी का विचार कहां से आया? आपको पता है कि नोटबंदी का विचार प्रधानमंत्री को किसने दिया? आरबीआई ने नहीं, अरुण जेटली वित्त मंत्री ने नहीं, वित्त मंत्रालय के किसी अधिकारी ने भी नहीं। आरएसएस के एक खास विचारक ने यह विचार दिया।'

आगे उन्होंने कहा, 'अब आप कल्पना कर सकते हैं कि आरएसएस प्रधानमंत्री को विचार देता है और प्रधानमंत्री उस विचार पर अमल भी कर देते हैं।'

राहुल ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के काम करने का तरीका यही है। दोनो को लगता है कि वे ही सब कुछ जानते हैं और फिर ऐसे 'विनाशकारी' फैसले ले रहे हैं।

उन्होंने नोटबंदी को लेकर निशाना साधते हुए कहा, 'एक बच्चा भी कहेगा कि 500 और 1000 रुपए के नोटों को 'बर्बाद' करना अच्छा विचार नहीं था, क्योंकि इससे भ्रष्टों को अपना काला धन सफेद कराने का मौका मिल गया।'

और पढ़ें- सुंजवान आतंकी हमले में घायल मेजर अभिजीत ने होश में आते ही पूछा- आतंकियों का क्या हुआ

राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा, 'मोदी सरकार के मंत्री स्वतंत्र रुप से काम नहीं कर रहे, क्योंकि हर मंत्रालय में आरएसएस के लोग बिठा दिए गए हैं। भारत के हर एक मंत्रालय में राष्ट्रीय स्तर पर एक ओएसडी विशेष कार्य अधिकारी है जो आरएसएस से है और मंत्री के साथ काम कर रहा है। ऐसे में मंत्री अपने मन से काम नहीं कर पा रहे हैं।'

राहुल ने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि संस्थाओं पर लोगों का नियंत्रण होना चाहिए जबकि संघ संस्था पर कब्जा करने का इरादा रखती है। राजनीतिक पार्टी का काम प्रणाली को ठीक से चलाना है, न कि किसी संस्था पर कब्जा कर अपनी आस्था के मुताबिक आकार देना।'

राहुल ने कहा कि कांग्रेस संस्थाओं के 'लोकतांत्रिकरण' के पक्ष में है जबकि बीजेपी उनके 'नौकरशाहीकरण' में यकीन रखती है। इसके साथ ही राहुल ने राजनीति में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी की भी बात की।

और भी पढ़ें- महाराष्ट्र के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी पीएम मोदी की कहानी, सरकार ने 1,49,954 किताब के लिए दिया ऑर्डर

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi rahul gandhi RSS
Advertisment