संसद में सरकार की सफाई, कहा-नोटबंदी से आतंकी फंडिंग पर रोक लगी

संसद के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को लोकसभा में वित्त अरुण जेटली ने नोटबंदी और जीएसटी से जुड़े सवालों पर विपक्ष को जवाब दिया।

संसद के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को लोकसभा में वित्त अरुण जेटली ने नोटबंदी और जीएसटी से जुड़े सवालों पर विपक्ष को जवाब दिया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
संसद में सरकार की सफाई, कहा-नोटबंदी से आतंकी फंडिंग पर रोक लगी

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

संसद के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को लोकसभा में वित्त अरुण जेटली ने नोटबंदी और जीएसटी से जुड़े सवालों पर विपक्ष को जवाब दिया।

Advertisment

अरुण जेटली ने बताया कि नोटबंदी के बाद कश्मीर में आतंकियों को मिलने वाली फंडिंग पर बहुत हद तक रोल लगी है। साथ ही वित्त मंत्री ने ये भी साफ किया कि नोटबंदी की वजह से ही जम्मू-कश्मीर में होने वाली पत्थरबाजी में भी कमी आई है।

बैंकों का लगभग 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हुए उद्योगपति विजय माल्या पर पूछे गए सवाल के जवाब में वित्त मंत्री जेटली ने कहा, 'भारत सरकार इस मामले में हर संभव कार्रवाई कर रही है और उसके प्रत्यार्पण के लिए जरूरी कागजात पिछले ही महीने ब्रिटेन सरकार को सौंप चुकी है।'

जेटली ने लोकसभा में नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए कहा, 'नोटबंदी के बाद से कश्मीर घाटी में आतंकियों पर हमारी सेना का दबदबा बढ़ा है। साल 2008 से 2010 के बीच कश्मीर घाटी में हमने हजारों पत्थरबाजों को सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकते हुए देखा है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में 50 से 100 पत्थरबाज ही वहां नजर आए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण हैं आतंकियों को मिलने वाली फंडिंग पर नोटबंदी की वजह से रोक लग गयी है।'

ये भी पढ़ें: सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में CBI कोर्ट ने पूर्व IPS डीजी वंजारा को किया बरी

जेटली ने कहा, 'आतंकी फंडिग पर रोक लगने की वजह से ही आतंकी अब कश्मीर के बैंकों को लूटने पर मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के रहने वाले संदीप शर्मा नाम के शख्स को लश्कर-ऐ-तैयबा के कश्मीर मॉड्यूल का सदस्य था और वो संगठन के लिए बैंक लॉकर्स को तोड़ने का काम करता था।'

वित्त मंत्री ने जोर देकर कहा, 'आतंकी फंडिंग पर रोक नोटबंदी का सीधा परिणाम है। जेटली ने कहा नोटबंदी का असर सिर्फ कश्मीर में ही नहीं हुआ है छत्तीसगढ़ में भी इसका असर हुआ और वहां भी आतंकी फंडिंग पर रोक लगा दी है।'

ये भी पढ़ें: दही हांडी प्रतियोगिता में गोविंदा की उम्र बॉम्बे HC करेगा तय, सुप्रीम कोर्ट ने वापस भेजा मामला

HIGHLIGHTS

  • नोटबंदी के बाद से कश्मीर घाटी में आतंकियों पर हमारी सेना का दबदबा बढ़ा:अरुण जेटली
  • लोकसभा में वित्त अरुण जेटली ने नोटबंदी और जीएसटी से जुड़े सवालों पर विपक्ष को जवाब दिया

Source : News Nation Bureau

terror funding demonetisation Arun Jaitley
      
Advertisment