नोटबंदी का नहीं हुआ असर, औद्योगिक उत्पादन में 2.7 फीसदी की बढ़ोतरी

नोटबंदी के बाद औद्योगिक उत्पादन में जनवरी में 2.7 फीसदी की वृद्धि हुई है। आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली।

नोटबंदी के बाद औद्योगिक उत्पादन में जनवरी में 2.7 फीसदी की वृद्धि हुई है। आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नोटबंदी का नहीं हुआ असर, औद्योगिक उत्पादन में 2.7 फीसदी की बढ़ोतरी

प्रतीकात्मक फोटो

नोटबंदी के बाद औद्योगिक उत्पादन में जनवरी में 2.7 फीसदी की वृद्धि हुई है। आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली।

Advertisment

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के तहत औद्योगिक उत्पादन साल 2016 के दिसंबर में मामूली गिरावट के साथ (-)0.10 फीसदी रही, जबकि इसके पिछले साल की इसी अवधि में यह (-)1.6 फीसदी थी।

ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल के बाद गठबंधन पर अखिलेश को मायावती की पार्टी से लगा झटका

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के जारी आईआईपी आंकड़ों के मुताबिक यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से विनिर्माण उत्पादन में 2.3 फीसदी की वृद्धि के कारण हुई है जिसका समग्र सूचकांक में ज्यादा प्रभाव है।

ये भी पढ़ें: कैग रिपोर्ट का दावा, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिये झूठे विज्ञापन

ऐसा माना जा रहा था कि 8 नवंबर को हुए नोटबंदी का सबसे ज्यादा बुरा असर औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर ही पड़ेगा। औद्योगिक आंकड़ों के सामने आने के बाद ऐसी अटकलों पर विराम लग गया है।

Source : IANS

IIP Industrial Production Index IIP Growth
      
Advertisment