500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध और उससे हो रही आम लोगों परेशानी का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'मैं गरीबों के साथ खड़ा हूं। प्रतिबंध से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।'
राहुल गांधी राजधानी दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित SBI ब्रांच पहुंचे थे। जहां वह आम लोगों के साथ लाइन में खड़े रहे। उन्होंने कहा, 'क्या आपको यहां कोई सूट-बूट पहने दिख रहा है? यहां पर सभी आम लोग हैं जो परेशान हैं। पर मोदी जी को इससे क्या फर्क पड़ता है।'
#WATCH: Congress VP Rahul Gandhi at SBI (Parliament street), says have come here to withdraw Rs 4000, will stand with the people suffering pic.twitter.com/JNrsiKb8XA
— ANI (@ANI_news) November 11, 2016
और पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा, पता चल गया प्रधानमंत्री को कितनी है आम आदमी की चिंता
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'मैं 4 हजार रुपये बदलने आया हूं।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और एक हजार रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की थी।
और पढ़ें: मिर्जापुर में गंगा में बहती मिली लाखों रुपये की ब्लैक मनी (Video)
HIGHLIGHTS
- नोट बदलने के लिए लोगों के साथ लाइन में खड़े रहे राहुल गांधी
- राहुल ने कहा, मोदी जी को आम लोगों की परेशानियों से कोई फर्क नहीं
- 8 नवंबर को PM ने 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन की घोषणा की थी
Source : News Nation Bureau