Video: नोट बदलने बैंक पहुंचे राहुल गांधी ने कहा PM गरीबों का दर्द नहीं समझेंगे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजधानी दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित SBI ब्रांच पहुंचे। जहां वह आम लोगों के साथ लाइन में खड़े रहे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजधानी दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित SBI ब्रांच पहुंचे। जहां वह आम लोगों के साथ लाइन में खड़े रहे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Video: नोट बदलने बैंक पहुंचे राहुल गांधी ने कहा PM गरीबों का दर्द नहीं समझेंगे

500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध और उससे हो रही आम लोगों परेशानी का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'मैं गरीबों के साथ खड़ा हूं। प्रतिबंध से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।' 

Advertisment

राहुल गांधी राजधानी दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित SBI ब्रांच पहुंचे थे। जहां वह आम लोगों के साथ लाइन में खड़े रहे। उन्होंने कहा, 'क्या आपको यहां कोई सूट-बूट पहने दिख रहा है? यहां पर सभी आम लोग हैं जो परेशान हैं। पर मोदी जी को इससे क्या फर्क पड़ता है।'

और पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा, पता चल गया प्रधानमंत्री को कितनी है आम आदमी की चिंता

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'मैं 4 हजार रुपये बदलने आया हूं।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और एक हजार रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की थी। 

और पढ़ें: मिर्जापुर में गंगा में बहती मिली लाखों रुपये की ब्लैक मनी (Video)

HIGHLIGHTS

  • नोट बदलने के लिए लोगों के साथ लाइन में खड़े रहे राहुल गांधी
  • राहुल ने कहा, मोदी जी को आम लोगों की परेशानियों से कोई फर्क नहीं
  • 8 नवंबर को PM ने 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन की घोषणा की थी

Source : News Nation Bureau

congress demonetisation rahul gandhi
Advertisment