सीएम चंद्रबाबू नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा, '40 से अधिक दिन बीत जाने के बावजूद नोटबंदी से उत्पन्न समस्या का समाधान अब भी नहीं दिख रहा है।'
तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख नायडू ने कहा, 'नोटबंदी के कारण हो रही परेशानियों को कम करने के बारे में मैं रोजाना दो घंटे समय देता हूं। लेकिन हम इस समस्या का समाधान ढूंढने में असफल हैं। मैं रोज अपना सिर फोड़ता हूं, लेकिन हम इस समस्या का समाधान ढूंढने में असफल हैं।'
चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'जिन लोगों को नोटबंदी के संकट को मैनेज करने के लिए लगाया गया है, वे कुछ भी करने के काबिल नहीं है। आरबीआई भी इस मामले में कुछ नहीं कर पा रही है। यह अभी भी बेहद संवेदनशील और जटिल समस्या है।'
और पढ़ें: मुख्यमंत्री नायडू ने मंत्रियों और नौकरशाहों की लगाई क्लास, कहा शराबियों से सीखे कैशलेस लेनदेन
उन्होंने नोटबंदी पर कहा, 'अभी भी कई समस्याएं हैं। लोगों को कष्ट हो रहा है।' टीडीपी केंद्र में सरकार की सहयोगी है। मुख्यमंत्री ने नोटबंदी लागू होने के बाद मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया था। हालांकि अब उन्होंने लोगों की समस्याओं की ओर इशारा करते हुए फैसले पर सवाल उठाया है।
#Demonetisation was not our wish, there are still many problems. People are suffering: N Chandrababu Naidu,Andhra Pradesh CM pic.twitter.com/2JmpgzFJvV
— ANI (@ANI_news) December 21, 2016
सोशल मीडिया पर नोटबंदी के लिए क्रेडिट लेते हुए उन्होंने कहा था कि यह टीडीपी की नैतिक जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये पर प्रतिबंध की घोषणा की थी। जिसके बाद नायडू की मांग पर केंद्र सरकार ने नकदी का प्रबंध कराया था।
और पढ़ें: आंध्र प्रदेश सरकार ने पास सैलेरी देने का पैसा नहीं
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी पर बोले चंद्रबाबू, 'मैं रोज अपना सिर फोड़ता हूं, लेकिन समस्या का समाधान ढूंढने में असफल हैं'
- चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'नोटबंदी संकट को मैनेज करने वाले काबिल नहीं'
- आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू पहले नोटबंदी का कर चुके हैं समर्थन
Source : News Nation Bureau