New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/22/54-BANK.jpg)
नोटबंदी के बाद आज 14वां दिन है। सोमवार यानि नोटबंदी के 13वें दिन भी बैंको और ATM पर भीड़ से कोई खास राहत नहीं देखी गई। लोगों की लंबी कतारे बैंको और ATM के बाहर लगी हुई थी।
Advertisment
आज यानि 14वें दिन भी बैंको में भी भीड़ कम होने के आसार कम ही नज़र आ रहें हैं। ATM मशीनों के कैस लेस होने की शिकायत लोग कर रहें हैं। सोमवार को की जगहो पर एटीएम मशीनों में रुपए डाले गए जो कुछ ही समय में खत्म हो गए। कई लोग तो कतार में घंटो खड़े रहे और जब तक उनकी पैसें निकालने की बारी आई और रुपए खत्म हो गए।
कहा जा रहा है कि नए नोट के हिसाब से सारे ATM कैलिब्रेट नहीं हुए हैं। उसमें समय लग सकता हैं।
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी के बाद आज 14वां दिन है।
- 13वें दिन भी बैंको और ATM पर भीड़ से कोई खास राहत नहीं देखी गई।
Source : News Nation Bureau