दिल्ली : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, इन इलाकों में कार्रवाई

दिल्ली : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, इन इलाकों में कार्रवाई

दिल्ली : अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, इन इलाकों में कार्रवाई

author-image
IANS
New Update
Demolition drive

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। जेसीबी बुलडोजर के जरिए अवैध रूप से बनी सभी दुकानों और घरों को गिराया जा रहा है।

Advertisment

दिल्ली में जिन जगहों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है, उनमें तिलक नगर, द्वारका, लोधी रोड, सीलमपुर, नजफगढ़, आया नगर समेत कई क्षेत्र शामिल हैं।

अवैध अतिक्रमण अभियान के दौरान तनावपूर्ण स्थिति से बचने के लिए भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है।

सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने कहा, हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते। कुछ जगह ऐसी हैं, जहां वाहन अंदर नहीं जा सकते। बावजूद इसके हम अपनी कार्रवाई जारी रख रहे हैं। यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी अतिक्रमण हटा नहीं दिए जाते।

पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है।

वहीं, नगर निगम लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील कर रहा हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment