Advertisment

CAA पर सोनिया गांधी ने जारी किया संदेश, कहा- BJP सरकार की नीतियां देश विरोधी

सोनिया गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार लोगों की आवाज दबा रही है. लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
CAA पर सोनिया गांधी ने जारी किया संदेश, कहा- BJP सरकार की नीतियां देश विरोधी

सोनिया गांधी( Photo Credit : ANI)

Advertisment

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर मचे घमासान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी किया. इस संदेश में सोनिया गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार लोगों की आवाज दबा रही है. लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है. सोनिया गांधी ने कहा कि बीजेपी की नीतियां देश विरोधी है. लोगों को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार है. लेकिन सरकार उनकी घोर उपेक्षा कर रही है और क्रूरता पूर्वक दबा रही है.

इसे भी पढ़ें:CAA Protest: दिल्ली गेट पर प्रदर्शकारियों ने गाड़ियों में लगाई आग, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

सोनिया गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार देशभर में छात्रों और जनता की ओर से हो रहे प्रदर्शन जिस तरह दबा रही है उसको लेकर कांग्रेस पार्टी चिंतित है.

और पढ़ें:दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'देशभर के विश्वविद्यालयों, आईआईटी, आईआईएम और दूसरे अग्रणी शिक्षा संस्थानों में छात्र बीजेपी सरकार की विभाजनकारी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ स्वत: विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वो लोगों की बातें सुने और उनकी समस्याओं का हल करे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Citizenship Amendment Act Sonia Gandhi caa
Advertisment
Advertisment
Advertisment