मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह बोले, विद्रोहियों की मांगें अवास्तविक

पिछले 15 वर्षो में कांग्रेस सरकार ने जनजातीय इलाकों में भी भारी विकास किया है।

पिछले 15 वर्षो में कांग्रेस सरकार ने जनजातीय इलाकों में भी भारी विकास किया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह बोले, विद्रोहियों की मांगें अवास्तविक

File Photo- Getty Image

मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य के विद्रोही समूहों की मांगें अवास्तविक हैं। इबोबी ने विधानसभा उपाध्यक्ष प्रेशो शिमरी के चुनाव अभियान का औपचारिक शुभारंभ करते हुए कहा, 'यदि मांगें जायज और वास्तविक हैं तो हम सभी सशस्त्र समूहों के नक्शेकदम का अनुसरण करेंगे।'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'कुछ विद्रोही समूह मणिपुर के विलय पूर्व के स्वतंत्र दर्जे की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ समूह मौजूदा राज्य को विभाजित कर एक अलग राज्य की मांग कर रहे हैं। ये मांगें असंभव हैं।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'नागा, कुकी, मीतीस और अन्य एक ही धरती की संतानें हैं। यहां-वहां कुछ गलतफहमियां हो सकती हैं, जिन्हें सुलझाया जा सकता है।'

ये भी पढ़ें- पलानीसामी सरकार का विरोध कर रहे डीएमके नेता स्टालिन हिरासत में

कार्यक्रम में उपस्थित उपमुख्यमंत्री गैखंगम ने कहा, 'तामेंगलांग जिले से सर्वाधिक संख्या में युवा एनएससीएन (आईएम) में शामिल हो गए थे, जिसके परिणामस्वरूप यह राज्य का सर्वाधिक पिछड़ा जिला है।'

उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षो में कांग्रेस सरकार ने जनजातीय इलाकों में भी भारी विकास किया है।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु संकट: विधानसभा में हिंसा के बाद पलानीसामी ने विश्वास मत हासिल किया, डीएमके और कांग्रेस ग़ैर मौजूद, समर्थन में पड़े 122 वोट

Source : IANS

Manipur Manipur CM Okram Ibobi Singh
      
Advertisment