IBC में प्रस्तावित संशोधन को रोकने की मांग, घर खरीदारों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

आईबीसी (IBC) में संशोधन के जरिये कानून के तहत वित्तीय ऋणदाता घोषित फ्लैट मालिकों के अधिकारों को कम करने का प्रस्ताव है.

आईबीसी (IBC) में संशोधन के जरिये कानून के तहत वित्तीय ऋणदाता घोषित फ्लैट मालिकों के अधिकारों को कम करने का प्रस्ताव है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
IBC में प्रस्तावित संशोधन को रोकने की मांग, घर खरीदारों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

IBC में प्रस्तावित संशोधन रोकने की मांग, होमबायर्स ने PM को लिखा पत्र( Photo Credit : फाइल फोटो)

घर खरीदारों (Home Buyers) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (IBC) में किसी प्रस्तावित संशोधन को रोकने की अपील की है. घर खरीदारों के निकाय फोरम फॉर पीपल्स कलेक्टिव एफर्ट्स (FPCI) ने इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप की अपील की है. आईबीसी में संशोधन के जरिये कानून के तहत वित्तीय ऋणदाता घोषित फ्लैट मालिकों के अधिकारों को कम करने का प्रस्ताव है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी से घरेलू बाजार में सोने-चांदी पर दबाव

व्यक्तिगत फ्लैट खरीदार भी बिल्डरों को दिवाला अदालत में घसीट रहे हैं. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर की रीयल एस्टेट कंपनियां मांग कर रही हैं कि सभी उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई पहले नियामक रेरा (RERA) करे और उसके बाद ही दिवाला कार्रवाई शुरू की जाए. एफपीसीई के अध्यक्ष अभय उपाध्याय ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है. पत्र में मोदी से आग्रह किया गया है कि आईबीसी में प्रस्तावित संशोधन को रोका जाए, जिसकी मांग बिल्डर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में बगैर डरे करें निवेश, सेबी ने निवेशकों के हित में उठाए ये महत्वपूर्ण कदम

उपाध्याय ने आरोप लगाया कि बिल्डर सरकार द्वारा फ्लैट खरीदारों को सशक्त करने और क्षेत्र में सुधार लाने के सभी कदमों को असफल करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम आईबीसी में इस तरह के किसी भी प्रस्तावित संशोधन का कड़ा विरोध करते हैं. फ्लैट खरीदारों के निकाय ने कहा कि पीड़ित उपभोक्ता बिल्डर को किस अदालत में ले जाता है, यह तय करने का अधिकार बिल्डर को नहीं मिलना चाहिए.

PM modi real estate home buyers IBC Narnedra Modi
      
Advertisment